नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज यानी बुधवार को 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच जोरदार भिड़ंत होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।
IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत दी शिकस्त
तेलुगू टाइटंस ने अभी तक महज एक मैच जीता
Pro Kabaddi League के मौजूदा सीजन की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो अभी यूपी योद्धा की टीम 47 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है, जबकि थलाइवाज 44 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। गुजरात की टीम 44 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। वहीं टाइटंस 26 अंकों के साथ सबसे आखिरी पायदान 12वें पर है। टाइटंस लीग के इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक ही जीत हासिल कर पाई है।
Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स 65 अंक के साथ पहले तो हरियाणा दूसरे स्थान पर
तमिल थलाइवाज की टीम
मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।
यूपी योद्धा की टीम
सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।
Winter Olympics: फ्री स्टाइल स्कीइंग स्पर्धा में इलीना बनी सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडलिस्ट
तेलुगु टाइटन्स की टीम
राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।
गुजरात जायंट्स की टीम
परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित।