नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शनिवार को 3 मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस के बीच कड़ी टक्कर होगी। दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स आज हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती देंगे। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला रात 9.30 बजे खेला जाएगा।
जानिए, Justin Langer के इस्तीफे के बाद किसे दी गई जिम्मेदारी
हरियाण स्टीलर्स चौथे तो जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पांचवों पायदान पर
Pro Kabaddi League के मौजूदा सत्र की अंकतालिका में यू मुंबा 43 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। तमिल 44 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। यूपी योद्धा 42 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है वहीं टाइटंस 22 अंकों के साथ सबसे आखिरी 12वें स्थान पर है। टाइटंस को अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है। जयपुर पिंक पैंथर्स 45 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स 48 अंकों के साथ जयपुर से एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर है।
Pro Kabaddi League : बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली से ड्रॉ खेला
आज इन टीमों में होगा मुकाबला
तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।
यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।
FIH Pro League : साउथ अफ्रीका दौरे से पहले हॉकी टीम से ललित और जसकरण बाहर, जानिए वजह
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।
तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।