Pro Kabaddi League: पुणेरी पलटन और यूपी योद्धा की टीम ने दर्ज की जीत 

0
524
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पुणेरी पलटन ने शुक्रवार को हरियाणा स्टीलर्स की लगातार तीन मैच में जीत की लय तोड़ते हुए 45-27 से जीत हासिल की। हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ के अंतिम 10 मिनट में कड़ी चुनौती पेश की जिसमें विनय, आशीष नरवाल और विकास कंडोला ने मिलकर 19 रेड प्वाइंट हासिल किए। अंत में अंकों का अंतर इतना ज्यादा था कि हरियाणा की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। पहले हाफ के अंत में हरियाणा स्टीलर्स की टीम 7-26 से पिछड़ रही थी।

IPL Auction 2022 कल से, नीलामी के बारे में जानिए सबकुछ

यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को दी मात

Pro Kabaddi League के एक अन्य मैच में प्रदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-34 से करारी शिकस्त दी। प्रदीप नरवाल ने 14 रेड प्वाइंट बनाए जिससे यूपी योद्धा की टीम वापसी कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में सफल रही। यह जीत टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना में मददगार साबित होगी।

Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

तस्नीम मीर ने जीता महिला एकल का खिताब

भारत की स्टार युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब जीत लिया है। दुनिया की नंबर एक जूनियर शटलर ने शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो को खिताबी मुकाबले में तीन गेम में हराकर महिला एकल का खिताब जीता। विश्व की नंबर एक जूनियर बैडमिंटन भारतीय खिलाड़ी तस्नीम मीर ने शुक्रवार को यहां ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज में इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो पर फाइनल में तीन गेम में मिली जीत से महिला एकल खिताब अपने नाम किया।

IPL 2022 Mega Auction में हिस्सा नहीं लेगी प्रीति जिंटा, जानिए वजह

सुसांतो को हराया 

गुजरात की 16 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरी वरीय सुसांतो को 51 मिनट में 21-11, 11-21, 21-7 से शिकस्त दी। इससे पहले तस्नीम ने ईरान की नाजनीन जमानी, अर्मेनिया की लिलिट पोघोस्यान, ईरान की फातेमेह बाबाई, भारत की समायरा पंवार को हराया था। सेमीफाइनल में तस्नीम ने शीर्ष वरीय और दुनिया की 71वें नंबर की खिलाड़ी मार्टिना रेपिस्का को शिकस्त दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here