Pro Kabaddi League : पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होगी खिताबी टक्कर

0
396
Advertisement

नई दिल्ली।  प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के फाइनल में खिताब के लिए 25 फरवरी को दबंग दिल्ली और पटना पायरेट्स की टीमों में जबरदस्त टक्कर होगी। इसस पहले बुधवार को रेडर प्रशांत कुमार की कप्तानी वाली टीम पटना पाइरेट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथी बार प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में प्रवेश कर किया था। पटना टीम ने 8वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में यूपी योद्धा को 38-27 से करारी शिकस्त दी थी।  दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 40-35 से मात देते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

Ind vs SL: टी 20 सीरीज से पहले श्रीलंका का ये स्टार स्पिनर सीरीज से बाहर, जानिए वजह 

पटना पायरेट्स ने पहले हाफ से ही बनाया दबदबा

पटना पायरेट्सके खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही शानदार का प्रदर्शन किया और देखते ही देखते पहले हाफ में 14 अंकों की अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली। शुरुआती हाफ में पटना ने 23 अंक बनाए जबकि यूपी टीम 9 ही अंक जुटा सकी।  दूसरे हाफ में जरूर यूपी ने वापसी की कोशिश की और 18 अंक बनाए। इस दौरान पटना टीम 15 ही अंक हासिल कर सकी। पटना के लिए रेडर गुमान सिंह ने 8 और सचिन ने 7 अंक हासिल किए जबकि यूपी के सब्स्टीट्यूट रेडर श्रीकांत जाधव ने 10 अंक जुटाए। खास बात है कि पटना टीम इससे पहले 3 बार लीग के फाइनल में पहुंची है और तीनों ही बार उसने खिताब जीता है।

पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को मिलेगी 25 बीघा जमीन-Ashok Gehlot

काफी रोमांचक रहा दूसरा सेमीफाइनल मैच 

Pro Kabaddi League में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के शुरुआती हाफ में 1-1 अंक को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हालांकि बाजी बेंगलुरु ने मारी और 17 अंक हासिल किए जबकि दिल्ली उससे 1 अंक कम रही। इसके बाद दूसरे हाफ में दिल्ली के खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की। दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ में 24 अंक जुटाए जबकि बेंगलुरु टीम 18 ही अंक हासिल कर सकी। दिल्ली ने इस दौरान रेड से 16, टैकल से 5 और ऑलआउट के 2 अंक हासिल किए, वहीं, बेंगलुरु टीम रेड से 13 और टैकल से 4 ही अंक बना सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here