Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर को शिकस्त देकर टॉप-3 में किया प्रवेश 

0
318
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) के एक मैच में रेडर मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने अपनी 7वीं जीत दर्ज की।  उसने सोमवार को खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-22 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस जीत के साथ बंगाल टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। बंगाल ने 14 मैचों में 7 जीत और 1 टाई से कुल 41 अंक बना लिए हैं। टॉप पर मौजूद बेंगलुरु बुल्स के 46 अंक हैं, वहीं दबंग दिल्ली को पुणेरी पलटन ने 42-25 से परास्त कर दिया।

French Ligue-1: Lionel Messi की मैदान पर वापसी, PSG ने फ्रेंच लीग वन में रिम्स को 4-0 से किया परास्त

जयपुर के खिलाफ बंगाल ने किया कमाल का प्रदर्शन 

Pro Kabaddi League के मुकाबले में बंगाल ने जयपुर के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। बंगाल वॉरियर्स के लिए उसके कप्तान मनिंदर सिंह ने सर्वाधिक 13 अंक हासिल किए, वहीं जयपुर के लिए रेडर अर्जुन देशवाल ने 10 अंक जुटाए। बंगाल ने पहले हाफ में 14 अंक हासिल किए जबकि इस दौरान जयपुर टीम 11 ही अंक बना पाई। दूसरे हाफ में भी जयपुर टीम 11 ही अंक जुटा सकी लेकिन बंगाल ने 27 अंक हासिल किए। मनिंदर सिंह ने इसी दौरान अपने 900 रेड अंक भी पूरे कर लिए और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, दीपक हुडा के बाद चौथे रेडर बन गए हैं।

ICC ने टीम इंडिया पर ठोका जुर्माना, जानिए वजह

रेडर मोहित गोयत ने जुटाए 10 अंक 

Pro Kabaddi League में दिन के अन्य मैच में दबंग दिल्ली को पुणे ने 42-25 से हरा दिया। पुणे के लिए रेडर मोहित गोयत ने 10 और असलन इनामदार ने 8 अंक जुटाए। वहीं दिल्ली के लिए ऑलराउंडर विजय ने 8 अंक बनाए। पुणे ने पहले हाफ में ही 12 अंकों की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में भी उसने 17 अंक बनाए जबकि दिल्ली टीम 12 ही अंक जुटा सकी।

ICC ने टीम इंडिया पर ठोका जुर्माना, जानिए वजह

दबंग दिल्ली दूसरे तो बेंग्लुरू बुल्स पहले स्थान पर 

Pro Kabaddi League में दबंग दिल्ली को 13 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और टीम अभी 43 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। बेंगलुरु बुल्स 46 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि बंगाल वॉरियर्स 14 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद 41 अंकों के साथ नंबर-3 पर है। इसके अलावा 8वें स्थान पर जयपुर पिंक पैंथर्स के 13 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 35 अंक हैं। पुणेरी पलटन 13 मैचों में 6 जीत के बाद 32 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here