Pro kabaddi League 2021 : आज यू मुंबा और यूपी योद्धा में होगी जोरदार टक्कर

835
Advertisement

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2021) के 8वें सीजन में शनिवार को 3 मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्‍स और तेलुगू टाइटंस तथा तीसरा और दिन का आखिरी मैच दबंग दिल्‍ली बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मैच खेल जाएगा।

Sourav Ganguly को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब दो सप्ताह घर में रहेंगे क्वारैंटीन

दबंग दिल्ली अभी टॉप पर 

Pro kabaddi League 2021 के 8वें सीजन में अभी तक दबंग दिल्ली की टीम चार में तीन में जीतकर पहले स्थान पर चल रही है। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। उसके साथ टक्कर लेने वाली यू मुंबा टीम चार मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है। उसने एक मैच हारा है वहीं एक मैच टाई रहा है। इसके अलावा यूपी योद्धा अभी तक 4 मुकाबले में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है।

कोरोनी की वजह से BCCI ने स्‍थगित किया Vijay Merchant Trophy टूर्नामेंट

तेलुगू टाइटंस को पहली जीत की तलाश 

बेंगलुरु बुल्‍स 3 जीत और एक हार के साथ तीसरे पायदान पर है, उसका सामना 11वें पायदान पर मौजूद तेलुगू टाइटंस से होगा, जिसे पहली जीत की तलाश है। उसे 2 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है जबकि एक मैच टाइ रहा। तमिल थलाइवाज को पहली जीत मिल गई है और एक जीत, एक हार और 2 टाइ मुकाबले के साथ वो छठे स्‍थान पर है।

Big Bash League में 11 खिलाड़ी सहित 19 लोग CORONA संक्रमित, ट्रेविड हेड भी संक्रमित

मोनू गोयत ने पलटा मैच, थलाइवाज भी जीता

रेडर मोनू गोयत के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पटना पायरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के मुकाबले में शुक्रवार को बंगाल वॉरियर्स को 44-30 से हरा दिया।

Share this…

Leave a Reply