नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) के आगामी 8वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जारी है। इसके तहत 29 अगस्त को कुछ खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त की गई। पहले दिन न्यू यंग प्लेयर्स की नीलामी हुई। लेकिन 12 टीमों ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। ऑक्शन के पहले दिन सिर्फ चार खिलाड़ी ही खरीदे गए।
विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी बनने से कुछ कदम दूर Novak Djokovic
पुनेरी पल्टन ने खरीदे दो खिलाड़ी
Pro Kabaddi League 2021 के लिए पुनेरी पल्टन ने ऑक्शन के पहले दिन सबसे अधिक दो खिलाड़ी खरीदे। वहीं यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस ने एक-एक खिलाड़ी पर दांव लगाया। नीलामी के पहले दिन मोहित गोयत, नितिन पंवार और गोविंद सिंह गुर्जर को खरीदा गया। इन सभी खिलाड़ियों को कितने में खऱीदा गया यह स्पष्ट नहीं हुआ।
IPL 2021: तो इस कारण आईपीएल नहीं खेलेंगे वाशिंग्टन सुंदर
यूपी योद्धा ने नितिन पंवार को किया अपने दल में शामिल
पहले दिन की नीलामी में मोहित गोयत और गोविंद गुर्जर को पुनेरी पल्टन ने खऱीदा। वहीं, प्रिंस पर तेलुगू टाइटंस ने दांव लगाया। नितिन पंवार को यूपी योद्धा ने खरीदकर अपने दल में शामिल किया।
Ind vs Eng: मार्क वुड और क्रिस वोक्स फिट, खेलेंगे चौथा टेस्ट
आज की नीलामी पर सभी की नजरें
अब सबकी नजरें आज होनी वाली नीलामी पर रहेंगी। दूसरे दिन सबसे पहले विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे ए कैटेगरी के खिलाड़ियों की नीलामी होगी। ए श्रेणी में परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, दीपक हूडा, रोहित कुमार और नितिन तोमर जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल होंगे। बता दें कि आगामी Pro Kabaddi League 2021 को देखते हुए सभी 12 टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। कुल मिलाकर सभी 12 टीमों ने 59 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें छह यंग प्लेयर और 31 न्यू यंग प्लेयर शामिल हैं।