Pro Kabaddi League 2021 : टाइटंस को शिकस्त देकर बेंगलुरु पहुंचा शीर्ष पर 

0
366
South Africa's cricketers including Andile Phehlukwayo (L) celebrate after the dismissal of India's Jasprit Bumrah (R) during the third one-day international (ODI) cricket match between South Africa and India at Newlands Stadium in Cape Town on January 23, 2022. (Photo by RODGER BOSCH / AFP)
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के मौजूदा सीजन में  पवन सहरावत की अगुवाई वाली टीम बेंगलुरु बुल्स ने अपनी 8वीं जीत दर्ज की और एक बार फिर से तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बेंगलुरु ने तेलुगू टाइटंस को 36-31 से हराया। इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स ने बेहद रोमांचक अंदाज में यूपी योद्धा को 1 अंक से परास्त कर दिया। बेंगलुरु बुल्स अब 46 अंकों के साथ टॉप पर है जिसके 14 मैचों से 46 अंक हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद दबंग दिल्ली के 12 मैचों में 7 जीत से 43 अंक हैं। टाइटंस को सीजन की 10वीं हार का सामना करना पड़ा और वह 12 टीमों की तालिका में अंतिम पायदान पर है।

IPL 2022, Mega Auction: केएल राहुल-हार्दिक बने कप्तान, लेकिन इन टीमों को अब भी कप्तान की तलाश

पवन सहरावत ने हासिल किए 12 अंक 

Pro Kabaddi League-2021 में रविवार को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु ने शुरुआती हाफ में ही 11 अंकों की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में टाइटंस जहां 11 ही अंक जुटा सका वहीं, बेंगलुरु ने 22 अंक हासिल कर लिए। दूसरे हाफ में टाइटंस ने वापसी की कोशिश की और बेंगलुरु से 6 अंक ज्यादा हासिल किए। इस दौरान टाइटंस ने 20 जबकि बेंगलुरु ने 14 अंक जुटाए और बुल्स ने 5 अंकों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने सबसे ज्यादा 12 अंक हासिल किए जबकि टाइटंस के रेडर अंकित बेनीवाल ने 7 अंक बनाए।

Australian Open 2022:  महिला एकल के चौथे दौर में पहुंची सिमोना हालेप

यूपी की पांचवीं हार

दिन के पहले मुकाबले में हरियाणा ने शुरुआती हाफ में ही 1 अंक की बढ़त बनाई थी जिसके बाद दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने एक बराबर 21-21 अंक हासिल किए। ऐसे में हरियाणा ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। हरियाणा ने 13 मैचों में अपनी छठी जीत दर्ज की जबकि यूपी को इतने ही मुकाबलों में 5वीं शिकस्त झेलनी पड़ी। यूपी योद्धा ने पहले हाफ में 14 अंक जुटाए जबकि हरियाणा ने 15 अंक हासिल किए। यही अंतर मुकाबले के अंत तक कायम रहा और यूपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here