PKL 12: दबंग दिल्ली की शानदार वापसी, तेलुगू टाइटंस को हराकर अंक तालिका में टॉप पर

448
PKL 12 dabang delhi beat telgu titans by 33-29 to reach on top of points table, latest sports update
Advertisement

जयपुर। PKL 12: दिल्ली केसी ने डिफेंडरों (15 अंक) के दम पर शानदार वापसी करते हुए लगातार छठी जीत दर्ज की। अब दबंग दिल्ली अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया है। दिल्ली ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 37वें मुकाबल में तेलुगू टाइटंस को 33-29 के अंतर से हराया। दिल्ली के लिए नीरज (9) और अक्षित (3) ने सुपर रेड लगाए जबकि फजल अतराचली और सौरव नांदल ने हाई-5 लगाए। टाइटंस के लिए विजय मलिक (5) सबसे सफल खिलाड़ी रहे। डिफेंस में अजीत पवार ने चार अंक लिए। टाइटंस की आठ मैचो में यह चौथी और लगातार तीसरी हार है।

शुरूआती बढ़त का फायदा नहीं उठा सके टाइटंस

Asian Games 2023: कबड्डी में भारत का शानदार आगाज, बांग्लादेश को 55-18 से रौंदा

PKL 12 के इस मैच की शुरूआत में विजय के बोनस के बाद शुभम ने नीरज का शिकार कर टाइटंस को 2-0 की अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद भरत ने सौरव का शिकार किया और फिर आशू को लपक स्कोर 4-0 कर दिया लेकिन मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर सुरजीत ने उनका शिकार कर दिल्ली का खाता खोल दिया। इसके बाद नीरज ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 2 का कर दिया। अगली डू ओर डाई रेड जल्दी ही आ गई। इस पर मंजीत ने सौरव को आउट कर स्कोर 5-2 कर दिया। नीरज ने हालांकि दिल्ली की डू ओर डाई रेड पर अंकित को आउट कर फासला फिर 2 का कर दिया।

0

हाफटाइम तक टाइटंस के पास थी 5 अंकों की बढ़त

इसके बाद सुरजीत ने भरत को लपक स्कोर 4-5 कर आशू को भी रिवाइव करा लिया। ब्रेक के बाद टाइटंस ने रफ्तार पकड़ी और 9-4 की लीड ले ली। दिल्ली के लिए चिंता की बात यह थी कि शुभम ने आशू का भी पत्ता साफ कर दिया था। अजिंक्य ने हालांकि अगली रेड पर नीरज को रिवाइव करा लिया। इसके बाद सौरव ने भरत को लपक स्कोर 6-9 कर दिया। टाइटंस ने 12-7 स्कोर के साथ अपनी पकड़ मजबूत की लेकिन फजल ने भरत को लपक दिल्ली की लड़ाई जारी रखी। इधर,  आशू 19 मिनट के बाद भी खाता नहीं खोल सके थे। PKL 12 के इस मुकाबले में हाफटाइम से ठीक पहले मंजीत ने नीरज को लपक स्कोर 14-9 कर दिया।

ब्रेक के बाद दबंग दिल्ली ने की शानदार वापसी

ब्रेक के बाद फजल ने भरत को लपक फासला 4 का कर दिया लेकिन शुभम ने आशू को चौथी बार आउट कर हिसाब बराबर किया। सौरव द्वारा मंजीत का शिकार किए जाने के बाद नीरज ने सुपर रेड के साथ स्कोर 14-15 कर दिया। विजय ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ आलआउट बचा लिया। इसके बाद टाइटंस ने आशू को सुपर टैकल कर स्कोर 19-14 कर दिया। इस बीच नीरज ने टाइटंस न सिर्फ टाइटंस को दो खिलाडिय़ों तक सीमित किया बल्कि आशू को भी रिवाइव करा लिया। फिर सौरव ने विजय को लपक टाइटंस को आलआउट किया और दिल्ली को 20-19 की लीड दिला दी। आलइन के बाद आशू ने बोनस से खाता खोला और फिर दूसरे अंक के साथ PKL 12 के इस मुकाबले में दिल्ली को 4 अंक की लीड दिला दी।

PKL 2025 : आ रहा है ’पंगा’ लेने का सीजन, प्रो कबड्डी का ऑक्शन 31 मई और 1 जून को मुंबई में

Pro kabaddi 2025 : हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक संघर्ष में दी गुजरात जाएंट्स को मात

सुपर रेड के बाद दंबग दिल्ली के कब्जे में आया मुकाबला

अगली रेड पर हालांकि आशू लपक लिए गए। फासला 2 का हो चुका था। इस बीच फजल ने मंजीत को लपक हाई-5 पूरा किया और फिर दिल्ली के डिफेंस ने विजय को लपक 27-22 की लीड ले ली। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। भरत ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल लिया। फिर अजीत ने अजिंक्य को लपक स्कोर 24-27 कर दिया। तीन मिनट बचे थे और दिल्ली के पास 3 अंक की लीड थी। इस बीच सौरव ने मंजीत को लपक फासला 4 का कर दिया। सौरव ने फिर जय भगवान को भी लपक हाई-5 पूरा कर फासला 5 का कर दिया। टाइटंस ने हालांकि अंतिम मिनट में फासला 2 का कर दिया लेकिन अक्षित ने सुपर रेड के साथ PKL 12 के इस मैच में दिल्ली की जीत पक्की कर दी।

Share this…