नई दिल्ली। ग्रीस के हेराक्लिओन में International Weightlifting Championship की ओर आयोजित Junior World Weightlifting Championship में सोमवार को भारत की बेटी हर्षदा शरद गरुड़ ने मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बनीं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से 2013 में मीराबाई चानू ने कांस्य पदक और 2021 में अचिंता शेउली ने सिल्वर मेडल जीता था।
India 🇮🇳 just won its first ever gold medal in weightlifting junior world championship!
Extremely proud of you Harshada Garud !
• SAI NCOE Aurangabad Weightlifting athletes won gold in junior World championship in 45 kg category. pic.twitter.com/LAARYJjxr3
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 2, 2022
Madrid Open: एम्मा रादुकानू ने मार्ता कोस्त्युक को हराया, नाओमी ओसाका की हुई विदाई
हर्षदा ने उठाया कुल 153 किलो वजन
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Weightlifting Championship) में पहले ही दिन पूणे की 16 साल की हर्षदा ने कुल 153 किलोग्राम में (70 किलो स्नैच में तथा 83 किलों क्लीन एंड जर्क में) वजन उठाकर मिराबाईचानू और अचिंता शेउली का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, भारत की ओर से इसी कैटेगरी में अंजलि पाटिल कुल ने 148 किलोग्राम 67 स्नैच में 81 क्लीन.एंड.जर्क में का वजन उठाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया।
Christiano Ronaldo इसी साल छोड़ सकते हैं मैनचेस्टर युनाइटेड
हर्षदा का मुकाबला तुर्की की बेकतास कांसु से रहा। हर्षदा ने क्लीन एंड जर्क में 83 किलोग्राम वजन उठाया जबकि इस श्रेणी में बेकतास ने 85 किलोग्राम वजन उठाकर हर्षदा पर बढ़त बना ली। लेकिन स्नैच में जहां हर्षदा ने 70 किलोग्राम वजन उठाया, वहीं बेकतास सिर्फ 65 किलोग्राम ही उठा सकीं। इस तरह गोल्ड भारत की हर्षदा के खाते में गया, वहीं तुर्की की बेकतास को सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा।
IPL 2022: धोनी की कप्तानी में Chennai Super Kings की वापसी, हैदराबाद को 13 रन से हराया
हर्षदा ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Weightlifting Championship) में खेलने से पहले 2020 के खेलो इंडिया गेम्स में भी नेशनल रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स में अंडर-17 और अंडर-21 दोनों कैटेगरी में टॉप पर रहते हुए 45 किलोग्राम वर्ग में 139 किलो का वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था।