ISSF World Cup : शूटर सौरभ चौधरी ने जीता सोना

0
245
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

Ranji Trophy : S Sreesanth अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह

सौरभ ने माइकल श्वाल्ड को पछाड़ा

एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता चौधरी ने काहिरा में जारी वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को मात दी। रूस के अर्टेम चेरनोसोव ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण उसका ध्वज हटा दिया गया था।

Nicholas Pooran ने T10 लीग में मचाया तहलका, बनाया ये रिकॉर्ड

42.5 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया

ओलंपियन और युवा ओलंपिक स्वर्ण जीत चुके सौरभ चौधरी क्वालिफिकेशन में 584 स्कोर करके तीसरे स्थान पर थे। उन्होंने रिले वन के आखिरी चरण में 38 स्कोर करके पहला स्थान पाया। पदक के मुकाबले में उन्होंने 42.5 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

IND W vs WI W: स्मृति मंधाना का कमाल, भारत ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

ISSF World Cup में 60 देशों के निशानेबाज ले रहे हैं भाग 

ISSF World Cup में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की एशा सिंह, श्री निवेता और रुचिता विनेरकर चुनौती पेश करेंगी।  टूर्नामेंट में 60 देशों के 500 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

बॉक्सर व्लादिमीर यूक्रेन की तरफ से रूस की सेना के खिलाफ लड़ने का तैयार

रूस ने यूक्रेन पर सैन्य हमला कर दिया है। यूक्रेन में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं और रूस लगातार हमले तेज कर रहा है। दोनों देशों के आम लोग भी कुछ शर्तों को पूरा करने और कड़ी ट्रेनिंग के बाद रिजर्व फोर्स में शामिल हो सकते हैं। इस बीच बीच पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बॉक्सर व्लादिमीर क्लिट्स्को  ने कहा है कि वह रूस की सेना के खिलाफ यूक्रेन की तरफ से लड़ने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here