ISSF Shotgun World Cup में भारतीय कोच कोरोना संक्रमित

0
683
ISSF Shotgun World Cup Indian coach tested Corona positive, sent to isolation latest sports
Advertisement

ISSF Shotgun World Cup: संक्रमित कोच को आइसोलेशन में भेजा 

काहिरा। काहिरा में इस वक्त ISSF Shotgun World Cup का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत समेत कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। फिलहाल भारतीय निशानेबाजी टीम के शॉटगन कोच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में हारे Deepak Kumar, मिला रजत पदक

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की तरफ से बताया गया है कि कोच ISSF Shotgun World Cup के लिए काहिरा पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव मिले, इसके बाद उन्होंने पृथकवास में भेज दिया गया।

Rajasthan: 153 खिलाड़ियों को मिलेगी आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी

भारतीय दल के सभी सदस्यों के काहिरा पहुंचने पर जांच की गई थी, इसमें कोच को छोड़कर बाकी के खिलाड़ियों का रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोच फिलहाल स्वास्थ्य टीम की निगरानी में हैं और एक-दो दिन में उनकी दोबारा जांच होगी।

Vijay Hazare Trophy 2021: श्रेयस के शतक की बदौलत जीता मुंबई

बता दें कि मिस्त्र की राजधानी काहिरा में 22 फरवरी से पांच मार्च तक ISSF Shotgun World Cup का आयोजन हो रहा है। इसमें आयोजकों द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक सभी टीमों को हर 72 घंटे में कोरोना की जांच करवानी है।

टूर्नामेंट में फिलहाल भारत ने एक कांस्य पदक हासिल किया है और सातवें स्थान पर है। भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने यहां सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को 6-2 से हराकर पदक हासिल किया।

भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता कांस्य

काहिरा में चल रहे टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने कांस्य पदक जीता है। अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा की टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को 6-2 से हरा दिया।

India vs England: चौथे टेस्ट से बाहर हुए Jasprit Bumrah, जानिए क्यों

भारतीय निशानेबाज हालांकि ISSF Shotgun World Cup की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रभावशाली नहीं रहे और छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। सीजन की पहली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में कांस्य जीतने के लिए उन्होंने खुद के प्रदर्शन में सुधार किया और एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया। ओलिंपिक खेलों के कोटा विजेता बाजवा और खान से बहुत आशाएं की गई थी, लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उच्च प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों तालमेल नहीं बिठा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here