नई दिल्ली। ISSF Junior World Cup में भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत की युवा शूटर्स मनु भाकर, इशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने गोल्ड पर निशाना साधा है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान जर्मनी को 16-2 से हराया। इसके साथ ही इस वर्ग में भारत की महिला पिस्टल निशानेबाजों ने पांचों स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिए।
Commonwealth Trials: पहलवान सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध, रेफरी को मारा थप्पड़
इससे पहले, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला। इस इवेंट में पंकज मखीजा और सिफ्त कौर सामरा की जोड़ी को स्वर्ण पदक के मुकाबले में पोलैंड के माइकल चोजनोवस्की और यूलिया पियोत्रोवस्का की जोड़ी के खिलाफ 12-16 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने प्रतियोगिता में अब तक 11 स्वर्ण, 13 रजत और चार कांस्य पदक जीत लिए हैं। भारत का चैंपियन बनना तय है। इटली की टीम चार स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर है।
Great Team Work Junior World Cup Suhl,Gold 🏅🏅🏅Team 25m sports pistol women.Thanks Manu Bhaker,Rythm sangwan. @ianuragthakur @kheloindia @ANI @timesofindia @Media_SAI @DGSAI @jayesh_ranjan @KTRTRS @DiggySinghDeo @RaninderSingh pic.twitter.com/KDmmstcL93
— Esha Singh (@singhesha10) May 17, 2022
हालांकि ISSF Junior World Cup में शॉटगन स्पर्धाओं के पदक अभी बाकी है जिससे इटली की टीम अपने और भारत के बीच के अंतर को कम करने का प्रयास करेगी। स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंची भारत की महिला पिस्टल टीम दूसरे क्वालिफिकेशन चरण में माइकला बोसेल, वेनेसा सीगर और मिया फॉक्स की जर्मनी की तिकड़ी के बाद दूसरे स्थान पर रही थी।
Women’s National Hockey Championship: कर्नाटक को हरा ओडिशा बनी चैंपियन
ISSF Junior World Cup क्वालिफिकेशन में जर्मनी की टीम के 437 अंक के मुकाबले भारतीय टीम ने संभावित 450 में से 431 अंक जुटाए थे। फाइनल में हालांकि भारतीय तिकड़ी ने मेजबान देश की निशानेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और आसान जीत दर्ज की। पंकज और सिफ्त की जोड़ी पहले क्वालिफिकेशन में चौथे जबकि दूसरे क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर रही थी जिससे उसने थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा के Gold Medal के मुकाबले में जगह बनाई।
कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा और पोलैंड की जोड़ी ने अपने देश के लिए प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक जीता। परिनाज धारीवाल ने महिला स्कीट के सेमीफाइनल चरण में जगह बनाई। वह क्वालिफिकेशन में 109 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं थी।