नई दिल्ली। आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) में भारत के युवा निशानेबाजों ने धूम मचा दी है। भारत इस चैंपियनशिप में 6 गोल्ड जीतकर टॉप पॉजिशन पर है। टीम इंडिया के निशानेबाजों ने 6 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 14 मैडल जीते हैं। भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक की निराशा से बाहर आते हुए 3 गोल्ड जीतकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।
World Wrestling Championship: रविंदर ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, अब रेपेरेज में कांस्य जीतने का मौका
ISSF Junior World Championship में मनु ने अपना दूसरा और भारत के लिए तीसरा गोल्ड 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में जीता। मनु, रिदम सांगवान और शिखा नरवाल की टीम ने इस इवेंट में भारत का परचम फहराया। इस इवेंट का सिल्वर बेलारूस और ब्रॉन्ज यूक्रेन की टीम ने जीता।
#IND‘s 🇮🇳 women’s Team of Rhythm Sangwan, Manu Bhaker & Shikha Narwal beat #Belarus 16-12 to win the Gold 🥇 Medal in the 10m Air Pistol Women’s Team event at the @ISSF_Shooting Junior World Championships 2021 pic.twitter.com/H9MrHGZ94d
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 3, 2021
ISSF Junior World Championship में भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कड़े मुकाबले में गोल्ड जीता। इस इवेंट का सिल्वर मैडल भी भारत के ही शिखा नरवाल और नवीन ने जीता। जबकि रोमानिया की टीम को ब्रॉन्ज मैडल मिला।
राष्ट्रीय शिविर 4 अक्टूबर से, Hockey India ने किया खिलाड़ियों का ऐलान
इसी तरह भारतीय पुरूष टीम ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में शामिल भारतीय शूटर्स सरबजोत सिंह, नवीन और शिवा नरवाल ने आखिरी शॉट तक चले मुकाबले में गोल्ड पर कब्जा जमाया। सिल्वर मैडल बेलारूस और ब्रॉन्ज मैडल अमेरिका के खाते में गया।
#IND‘s 🇮🇳 Men’s Team of Sarabjot Singh, Naveen & Shiva Narwal beat Team #Belarus 16-14 to win the Gold 🥇 Medal in the 10m Air Pistol Men’s Team event at the @ISSF_Shooting Junior World Championships 2021 pic.twitter.com/a76fYzrBxP
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 3, 2021
#IND‘s 🇮🇳 Men’s Junior Team of Srikanth Dhanush, Rajpreet Singh & Paarth Makhija beat #USA 16-6 to win the Gold 🥇 Medal in the 10m Air Rifle Men’s Team event at the @ISSF_Shooting Junior World Championships 2021 pic.twitter.com/Zj3PzUqNZi
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 3, 2021
ISSF Junior World Championship में भारत के लिए छठा गोल्ड 10 मीटर एयर राइफल में श्रीकांत धनुष, राजप्रीत सिंह और पार्थ माखीजा की पुरूष टीम ने जीता। भारतीय टीम ने अमेरिका को 16-6 के अंतर से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। ब्रॉन्ज मैडल स्पेन के खाते में गया।