राजीव मेहता Corona पाॅजिटिव, क्वारैंटाइन हुए
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता Corona वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल घर पर पृथकवास में हैं। मेहता ने कहा कि पिछले सप्ताह बुखार आने के बाद उन्होंने जांच कराई और पॉजिटिव पाए गए। वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर क्वारैंटाइन में हैं।
उन्होंने बुधवार को एजेंसी से कहा, पिछले सप्ताह मुझे बुखार आया था और मैंने Corona जांच कराई। नतीजा रविवार को आया जो पॉजिटिव था। उन्होंने कहा, मैं घर पर क्वारैंटाइन में हूं। पूरी तरह से ठीक हूं और कोई दिक्कत नहीं है। उम्मीद है कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा।
Women’s IPL 2020: आज जीते तो फाइनल में मिताली की Velocity
भारत में Corona मरीजों का बढ़ना लगातार जारी
भारत में एक दिन में Corona के 46,253 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 83 लाख के पार चले गए। वहीं 76.56 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत से अधिक हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के कुल 83,13,876 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 514 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,23,611 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 76,56,478 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं Corona से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। देश में लगातार छठे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम रही। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,33,787 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.42 प्रतिशत है।
IPL में क्वालिफायर-1: फाइनल के लिए Mumbai-Delhi आमने-सामने
Corona नेगेटिव आने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
जर्मनी में फंसे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी Corona वायरस के दूसरे टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट गए। भारतीय दल का जर्मन स्वास्थ्य विभाग ने एक नवंबर को दूसरा टेस्ट किया था। इस दल में लक्ष्य सेन सहित तीन शटलर शामिल थे। मौजूदा चैंपियन लक्ष्य को अपने पिता और कोच डी के सेन के Corona वायरस के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद सारब्रूकेन में सारलॉरलक्स ओपन से हटना पड़ा था।