Indian Grand Prix 3: Neeraj Chopra ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड

0
1257
Indian Grand Prix 3 Neeraj Chopra break his national record Latest Sports
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुक्रवार को उन्होंने तीसरी इंडियन ग्रां प्री (Indian Grand Prix 3) में शानदार प्रदर्शन किया और 88.07 मीटर के थ्रो से नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

Swiss Badminton Open: पीवी सिंधु, श्रीकांत सेमीफाइनल में

यह इवेंट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (National Institute of Sports – NIS), पटियाला में खेला जा रहा है और यह रिकॉर्ड शुक्रवार को बनाया गया। ग़ौरतलब है कि Neeraj Chopra टोक्यो 2020 का कट हासिल कर चुके हैं। चोपड़ा ने पांचवें प्रयास में 88.07 मीटर दूर भाला फेंका और 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाले 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ दिया।

Australia ने न्यूजीलैंड को 50 रन से हराया, फिंच ने बनाया रिकॉर्ड

24 वर्षीय Neeraj Chopra ने दो फाउल थ्रो के बाद 83.03 मीटर से शुरूआत की। चौथे थ्रो में उन्होंने भाला 83.36 मीटर दूर फेंका और एनआईएस पटियाला में दर्शकों के चीयर्स के बीच पांचवें प्रयास में रिकार्ड तोड़ा। उनका अंतिम थ्रो 82.24 मीटर का रहा।

Qatar Open 2021: सेमीफाइनल में हारकर Sania Mirza बाहर

मुकाबले के बाद Neeraj Chopra ने कहा “मैंने इवेंट के लिए अच्छी तैयारी की थी और आज यहां हवा भी बहुत चल रही थी और यह मेरे लिए नया था। बीच में ही मैंने अपनी जेवलिन बदल थी और वह वाली ले ली जो हवा में अच्छे से आगे जा सके। मुझे नहीं लगा कि मेरी थ्रो में बहुत ज़्यादा ताकत थी लेकिन वह ठीक थी।”

Neeraj Chopra ने कहा कि वह 15 से 18 मार्च तक यहां होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही चोपड़ा ने आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर बात करते हुए कहा, ‘विश्व स्तर पर मुझे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि दुनिया भर में मौजूदा स्तर इससे भी ज्यादा ऊंचा है।’

शिवपाल सिंह (Shivpal Singh) जो Tokyo Olympics के लिए कर चुके हैं, उन्होंने इंडियन ग्रां प्री 3 में 81.63 मीटर की थ्रो से सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं 20 वर्षीय साहिल सिलवाल (Sahil Silwal) ने 80.65 मीटर की थ्रो से पोडियम पर अपनी जगह बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here