रचा इतिहास, भारत की पहली तलवारबाज जिसे मिला Tokyo Olympics का टिकट

0
1073
Indian fencer Bhavani Devi became first ever fencer to qualify for Tokyo Olympics latest sports
Advertisement

Tokyo Olympics का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी देवी

नई दिल्ली। भारत की भवानी देवी Tokyo Olympics का कोटा हांसिल करने वाली देश की पहली तलवारबाज (fencer) बन गई हैं। मूलतः सेवर फेंसर (कृपाण चलाने वाली) भवानी देवी अब 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में तलवारबाजी  (Fencing) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

भवानी ने क्वालिफिकेशन सुनिश्चित करने के बाद हंगरी में टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भाग लिया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भवानी फिलहाल इटली के लिवोर्ना में प्रशिक्षण ले रही हैं। चेन्नई में जन्मीं फैंसर भवानी देवी ने अपने फैंसिंग करियर की शुरूआत 2003 में की थी। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भवानी रियो 2016 ओलंपिक में क्वालिफाई करने से चूक गई थीं।

Vijay Hazare Trophy 2021: मुंबई ने जीता खिताब, आदित्य तारे ने दिलाई जीत

ऐसे मिला Tokyo Olympics का टिकट

भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग एओआर पद्दति के आधार पर ओलंपिक कोटा हांसिल किया है। Tokyo Olympics में सेवर फेंसिंग में कुल 34 स्थान होंगे। जिनमें से 24 को टीम इवेंट के लिए क्वालिफाई करने वाले तलवारबाजों के लिए सुरक्षित रखा गया है। जबक शेष 10 में से 2 स्थान एशियाई तलवारबाजों को आवंटित किए हैं। दरअसल, कोरियाई तलवारबाजों ने टीम इवेंट के माध्यम से टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर लिया। लिहाजा एशिया के लिए अधिकृत दो स्थानों में से एक का कोटा भवानी देवी को मिला है।

कोरिया के टीम इवेंट में जाने के बाद एशिया से एओआर के लिए भारत और जापान ही दावेदार बचे थे। क्योंकि कोरिया के साथ ही चीन भी अपनी अच्छी रैकिंग के चलते टीम इवेंट के माध्यम से क्वालिफाई कर चुका है। भवानी देवी की वर्तमान रैंकिंग 45वीं है। ऐसे में भारत और जापान को Tokyo Olympics व्यक्तिगत इवेंट के लिए कोटा प्रदान किया गया है। ओलंपिक के लिए तलवारबाजी की रैंकिंग की अधिकृत घोषणा आगामी 5 अप्रेल को की जाएगी।

Ind vs Eng 2nd t20: सीरीज में हिसाब बराबर

भवानी की उपलब्धियों का रिकार्ड

भवानी देवी ने अपने करियर में कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट्स में जीत हांसिल की है। लेकिन उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी जीत 2009 में मिली। जब उन्होंने मलेशिया में आयोजित काॅमनवेल्थ चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा उन्होंने 2010 इंटरनेशनल ओपन, 2010 कैडेट एशियन चैंपियनशिप, 2012 काॅमनवेल्थ चैंपियनशिप, 2015 अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप और 2015 फलेमिश ओपन में भी कांस्य पदक जीता है। भवानी देवी फिलीपींस में 2014 एशियाई चैंपियनशिप अंडर-23 श्रेणी में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय फैंसर थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here