Tokyo Olympics के लिए मार्च में होगा भारतीय तीरंदाजी टीम का चयन

1487
Advertisement

नई दिल्ली। Tokyo Olympics ओलंपिक के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम का चयन मार्च में होगा। भारतीय तीरंदाजी संघ ने Tokyo Olympics का अंतिम ट्रायल पांच से आठ मार्च को आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में कराने का फैसला लिया है। इस ट्रायल में पुणे में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल आठ-आठ पुरुष और महिला तीरंदाज शिरकत करेंगे। इनमें से पहले चार तीरंदाज ए और बाद के चार बी टीम में शामिल होंगे।

23वीं महिला सीनियर नेशनल Wrestling चैंपियनशिप कल से

महिला ए टीम Olympics क्वालिफाइंग विश्व कप में जबकि पुरुष ए टीम के शीर्ष तीन तीरंदाज Olympics में खेलेंगे। महिला टीम ने अब तक Tokyo Olympics का टिकट हासिल नहीं किया है। सिर्फ दीपिका कुमारी ने क्वालिफाई किया है। पुरुषों में तरुणदीप रॉय, प्रवीण जाधव, और अतानु दास की टीम ने ओलंपिक का टिकट लिया है।

कोरोना नियमों के उल्लंघन में फंसे Ronaldo

कंपाउंड तीरंदाजों का भी ट्रायल होगा
भारतीय तीरंदाजी संघ ने रिकर्व के बाद कंपाउंड तीरंदाजों का भी ट्रायल कराने का फैसला लिया है। दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ये ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। 30 व 31 जनवरी को होने वाले इन ट्रायल में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा और रजत चौहान सहित कई दिग्गज तीरंदाज शामिल होंगे। ट्रायल के जरिए 12-12 पुरुष-महिला तीरंदाजों का चयन कर शिविर लगाया जाएगा।

Share this…

Leave a Reply