अगले सप्ताह दी जाएगी भारतीय दल के तीरंदाजों को कोविड-19 की खुराक
नई दिल्ली। Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक अगले सप्ताह यानी 7 अप्रैल को दी जाएगी। ग्वाटेमाला सिटी में होने वाले आगामी विश्व कप के पहले चरण के लिए रवाना होने से पहले सभी तीरंदाजों को स्वास्थ्य दृष्टि से सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह टीका लगाया जाएगा। तीरंदाजों की टीम अभी यहां सैन्य खेल संस्थान में प्रैक्टिस कर रही है। विश्व कप के पहले चरण का आगाज 19 अप्रैल से होगा। कोरोना महामारी के बीच सीनियर तीरंदाजों के लिए यह पहला टूर्नामेंट होगा।
IPL 2021 : IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
तीन विश्वकप में हिस्सा लेंगे भारतीय तीरंदाज
भारतीय तीरंदाज तीन विश्व कप में भाग लेंगे। तीसरा विश्व कप जुलाई में होने वाले Tokyo Olympics से पहले ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत संस्थान सभी तीरंदाजों का टीकाकरण करवा रहा है। जिसमें आठ भारतीय पुरूष तीरंदाजों में अतानु दास, तरूणदीप रॉय, प्रवीण जाधवन और बी धीरज (रिजर्व) शामिल है। साथ ही इसी कड़ी में महिलाओं में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, कोमोलिका बारी और मधु वेदवान (रिजर्व) तीरंदाज शामिल हैं।
SA vs PAK ODI Series: बाबर आजम ने तोड़ा विराट और अमला का रिकॉर्ड
7 अप्रैल को दी जाएगी दूसरी कोविड-19 की दूसरी खुराक
सैन्य खेल संस्थान के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘उन्हें 8मार्च को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गई थी जबकि दूसरी खुराक अगले सप्ताह (7 अप्रैल) दी जाएगी। 16 सदस्यीय सीनियर भारतीय दल में हर किसी को टीके की पहली डोज दे दी गई है जिसमें कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है। हमने सेना के 29 तीरंदाजों – 20 रिकर्व और नौ कम्पाउंड वर्ग – का भी टीकाकरण कराया है। ’’
55 लाख रुपए में नीलाम हुआ Cristiano Ronaldo का आर्मबैंड
विश्वकप का तीसरा चरण जून में
Tokyo Olympics के लिए अभी तक भारत ने पुरूष वर्ग में टीम कोटा और महिला वर्ग में एक व्यक्तिगत कोटा प्राप्त किया है। महिला टीम के पास क्वालीफाई करने का अंतिम अवसर पेरिस में 21 से 27 जून तक होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण में होगा। जहां वह अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।