Olympics 2036 की मेजबानी का दावा करेगा भारत, खेल मंत्रालय ने बनाया पुख्ता प्लान

0
404
India will claim to host Olympics 2036, Sports Ministry has made a concrete plan
Advertisement

नई दिल्ली। Olympics 2036: क्या भारत 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है? लगता तो ऐसा ही है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक इंटरव्यू में ये नहीं कहते कि भारत 2036 ओलिंपिक्स की मेजबानी के लिए बोली लगाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत सितंबर 2023 में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के आगे अपना रोडमैड रखेगा। बता दें कि अगले साल सितंबर में मुंबई में आईओसी का सेशन होने वाला है, जहां मेजबानी को लेकर भारत अपना फुलप्रूफ प्लान रख सकता है।

Archery Asia Cup 2022: टॉप पर भारत, 5 गोल्ड सहित 10 पदक जीते

प्रपोजल में अहमदाबाद को मेजबानी का प्रस्ताव

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार Olympics 2036 की मेजबानी को लेकर बोली लगाने के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ की पूरी मदद करेगा। गुजरात का अहमदाबाद ओलिंपिक खेलों का मेजबान शहर होगा। ठाकुर ने कहा कि भारत के पास 1982 के एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अनुभव है। और, अब इस कड़ी में 2036 के समर ओलिंपिक्स का नाम जुड़ सकता है।

Sunil Gavaskar की मां का निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार

भारत का अगला लक्ष्य है 2036 ओलिंपिक्स की मेजबानी

भारतीय खेल मंत्री के मुताबिक, भारत अगर जी20 प्रेसीडेंसी की अच्छे से मेजबानी करता है, तो उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार आईओए के सामने Olympics 2036 की मेजबानी को लेकर अपनी बात रखेगा। उन्होंने माना कि 2032 ओलिंपिक्स तक के स्लॉट भले ही फाइनल हैं। लेकिन 2036 में हमारे लिए दरवाजे खुले हैं और भारत मेजबानी के लिए अपना दावा ठोकने को लेकर तैयार है।

Paris Olympics 2024: रुद्राक्ष पाटिल बने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियन, गोल्ड के साथ कटाया ओलंपिक का टिकट

मेजबानी पर साक्षात्कार में क्या बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर?

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत Olympics 2036 की मेजबानी करने के लिए तैयार होगा। ओलंपिक खेलों को भारत में आयोजित किये जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि ‘भारत में सब कुछ संभव है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत किसी भी बड़े आयोजन के लिए तैयार है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जी-20 की अध्यक्षता ही अपने आप में यह संदेश देती है कि भारत नई ऊंचाइयों पर है। नए भारत के निर्माण में मोदी जी लगे हुए हैं और उसमें खेलों की बड़ी भूमिका है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here