40 साल बाद International Olympic Committee सत्र की मेजबानी करेगा भारत 

0
370
Advertisement

नई दिल्‍ली। भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत 40 साल बाद इंटरनेशनल ओलंपिक समिति सत्र 2023 (International Olympic Committee Session 2023) की मेजबानी करेगा। भारत ने चीन के बीजिंग में चल रहे इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 139वें सत्र में शनिवार को 40 साल बाद इसकी मेजबानी के लिए बोली जीत ली है। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है। भारत के पहले व्‍यक्तिगत ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अभिनव बिंद्रा, आईओसी सदस्‍य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्‍यक्ष नरिंदर बत्रा, युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 139वें सत्र में आईओसी सदस्‍य को प्रेजेंटेशन दिया।

Pro Kabaddi League में आज 3 मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे पुणेरी पलटन को टक्कर

मुंबई होगी IOC की अगली बैठक 

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की अगली बैठक मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में होगी। 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैद्य 76 मतों में से 75 वोट मिले। भारी बहुमत से मेजबानी का अधिकार जीतने के बाद आईओसी की सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया।

ऋषभ पंत और विराट कोहली को BCCI ने दिया ब्रेक

भारत में दूसरी बार होगा IOC सेशन

भारत में दूसरी बार IOC सेशन होगा। इससे पहले 1983 में नई दिल्‍ली में सेशन का आयोजन हुआ था और इसके बाद देश को 4 दशकों का लंबा इंतजार करना पड़ा।  अगस्त 2019 में IOC की समिति जिओ वर्ल्ड सेंटर को देखने आई थी और काफी प्रभावित हुई थी। इसके अगले साल 4 मार्च 2020 को तय हो गया था कि यदि भारत को 2023 की मेजबानी मिलती तो उसका आयोजन मुंबई में होगा।

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को दी पटखनी 

साल में एक बार होता है साधारण सत्र का आयोजन

IOC सत्र आईओसी के सदस्‍यों की जनरल मीटिंग है। यह IOC का सर्वोच्‍च हिस्‍सा है और इसके फैसले अंतिम होते हैं। एक साधारण सत्र का आयोजन साल में एक बार होता है। जबकि असाधारण सत्र को प्रेसिडेंट या फिर कम से कम एक तिहाई सदस्‍यों के लिखित अनुरोध पर बुलाया जा सकता है।

IOC में वोटिंग अधिकार के 101 सदस्य 

IOC में वोटिंग अधिकार के साथ कुल 101 सदस्‍य है। इसके अलावा 45 मानद सादस्‍य और एक सम्‍मान सदस्‍य है, जिन्‍हें वोट देने का अधिकार नहीं है। सदस्‍यों के अलावा 50 से अधिक इंटरनेशनल स्‍पोर्ट्स फेडरेशन (समर और विंटर खेल विषयों) के सीनियर प्रतिनिधि (अध्‍यक्ष और महासचिव) भी IOC सत्र में हिस्‍सा लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here