पेरिस। Paris Paralympics में भारत ने इन खेलों का नया इतिहास रच दिया है। मेडल इवेंट के छठे दिन भारत को 5 पदक और मिले। इसके साथ ही भारत पेरिस में अब तक 20 पदक जीत चुका है। जो पैरालंपिक इतिहास में भारत के सर्वाधिक पदक हैं। इससे पहले भारत ने टोक्यो में 19 पदक जीते थे। भारतीय दल को पेरिस में 25 पदकों की उम्मीद थी और अब ये उम्मीद पूरी होती भी दिख रही है। भारत अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। देश ने मेडल इवेंट के 5वें दिन सोमवार को 8 मेडल जीते थे, जबकि छठे दिन 5 मेडल मिले, पांचों एथलेटिक्स में रहे। 20 मेडल जीतकर भारत फिलहाल 17वें नंबर पर है। चीन पहले, ब्रिटेन दूसरे और अमेरिका तीसरे नंबर पर है।
With 2⃣ brilliant double podium finishes today and Deepthi Jeevanji’s #Bronze🥉, India🇮🇳 now stands tall at 19th position with a total of 20 medals🎖️, the best-ever finish at any #Paralympics till date.
Another exciting day🤩 awaits us and we are gearing up for more.
Stay tuned… pic.twitter.com/KLB78xLKiH
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2024
ये रहे छठे दिन के पदकवीर
Paris Paralympics में मेडल इवेंट के छठे दिन मंगलवार को भारत ने 5 मेडल जीते। देर रात विमेंस 400 मीटर में सबसे पहले दीप्ति जीवांजी ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसके बाद जेवलिन थ्रो और हाई जंप में भारत ने दो-दो मेडल हांसिल किए। जेवलिन थ्रो की मेंस एफ-46 कैटेगरी में अजीत सिंह ने भारत को सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसके अलावा हाई जंप की मेंस टी-42 कैटेगरी में भारत के लिए शरद कुमार ने सिल्वर और मरियप्पन थांगावेलु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
4️⃣th September 2024. A Double Podium Finish Day for 🇮🇳. A Date to remember🤩#ParaAthletics: Men’s High Jump T63 Final
Sharad Kumar clinches #Silver with a #Paralympic record (T42 category) with a leap of 1.88m.
Meanwhile, 2-time Paralympic medallist Mariyappan Thangavelu… pic.twitter.com/eXzBSyEN6J
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2024
𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐃𝐞𝐥𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐟𝐨𝐫 #𝐓𝐞𝐚𝐦𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚🇮🇳 𝐢𝐧 #𝐏𝐚𝐫𝐚𝐀𝐭𝐡𝐥𝐞𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐌𝐞𝐧’𝐬 𝐉𝐚𝐯𝐞𝐥𝐢𝐧 𝐓𝐡𝐫𝐨𝐰 𝐅𝟒𝟔 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥✅💯🥳
Major Chak De India moment at #ParisParalympics2024 as Ajeet Singh & Sundar Singh Gurjar clinched #Silver🥈and #Bronze🥉with… pic.twitter.com/qMcNiy3cOo
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2024
Congratulations to Deepthi Jeevanji for her spectacular Bronze medal win in the Women’s 400M T20 at #Paralympics2024! She is a source of inspiration for countless people. Her skills and tenacity are commendable. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/QqhaERCW0q
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2024
Paris Paralympics में भारत का धमाल, सुमित ने फिर जीता सोना, भारत के खाते में 15 पदक
हाई जंप टी63 में भारत को डबल मेडल
Paris Paralympics 2024 खेलों में मेंस हाई जंप में भारत ने मेडल डबल पूरा किया। टी 63 कैटेगरी इवेंट में देर रात भारतीय पैरा एथलीट्स ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा जमाया। देर रात हुए फाइनल मुकाबले में हाई जंपर शरद कुमार ने 1.88 मीटर की दूरी तय कर सिल्वर मेडल जीता। जबकि मरियप्पन थंगावेलु ने 1.85 मीटर की दूरी तय की और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। टोक्यो पैरालंपिक में इस इवेंट में मरियप्पन थंगावेलु ने गोल्ड मेडल जीता था।