World Test Championship : पाकिस्तान पर बांग्लादेश की जीत से प्वाइंट टेबल में भूचाल

0
201
BAN vs PAK, World Test Championship 2025 points table shook due to Bangladesh victory over Pakistan

रावलपिंडी। World Test Championship : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्या धोया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गणित ही बदल गई। सीरीज में 2-0 की शानदार जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 5 में जगह बना ली है। नजमुल हुसैन शांतों की कमान में टीम इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पहले टेस्ट में जीत के बाद बांग्लादेश छठे स्थान पर था।

बदल गए समीकरण, पाकिस्तान को जबर्दस्त नुकसान

बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। यह कारनामा उसने पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर ही किया है और मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन का टीम को ईनाम भी मिला। बांग्लादेश 33 अंक और 45.83 अंक प्रतिशत के साथ अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। छह टेस्ट मुकाबलों में यह उनकी तीसरी जीत है। वहीं, पाकिस्तान 16 अंक और 19.04 अंक प्रतिशत के साथ आठवें पायदान पर है। उन्होंने सात में से सिर्फ दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पांच मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

PAK vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ

टीम इंडिया टॉप पर मौजूद

भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 68.5 और 62.5 अंकों के साथ World Test Championship में  शीर्ष दो स्थानों पर बरकरार हैं। भारतीय टीम को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।

पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में मिली हार

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में 12 रनों की लीड लेकर मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी महज 172 रन ही बना सकी। मेहमान बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला था। जिसे बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया और PAK vs BAN सीरीज में ऐतिहासिक जीत अपने नाम की। पहली पारी में 138 रनों की पारी खेलने वाले लिटन दास इस जीत के हीरो रहे।