अब हिंदी में भी मिलेंगे Cricket Rules, MCC ने दी मंजूरी

0
757

एमपीसीए सदस्य राजीव रिसोडकर ने किया Cricket Rules का अनुवाद

एमपीसीए की वेबसाइट पर भी होंगे उपलब्ध

नई दिल्ली। इंडियन यंग टेलेंट अब आसानी से क्रिकेट सीख सकेगा। दरअसल, Cricket Rules अब हिंदी में भी उपलब्ध हो गए हैं। अभी तक अंग्रेजी में लिखित Cricket Rules को समझने में आम बच्चों को आने वाली परेशानी बीते दिनों की बात हो गई है। दरअसल, डोमेस्टिक क्रिकेट में 19 साल अंपायरिंग करने वाले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सदस्य राजीव रिसोड़कर ने क्रिकेट की रूल बुक का हिंदी में अनुवाद किया है।

रूल बुक का यह हिंदी अनुवाद अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। जिसे क्रिकेट नियमों की सबसे अधिकृत साइट माना जाता है। एमसीसी की स्थापना 1787 में की गई थी। तब से ही यह संस्था क्रिकेट के नियमों को तैयार करने और उसमें अमेंडमेंट का काम कर रही है।

फैंस को होगी सहूलियत

एमपीसीए के ऑनररी सेक्रेटरी संजीव राव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है कि राजीव रिसोड़कर ने एमसीसी के लॉ ऑफ क्रिकेट (2017 कोड सेकेंड एडिशन 2019) का हिंदी में अनुवाद किया। यह Cricket Rules अब एमसीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इससे क्रिकेट फैन्स को खेल समझने में सहूलियत होगी।

Eng-WI Third Test: पहली पारी में इंग्लैंड-369, इंडीज 45/2

2016 तक रहे बीसीसीआई के अंपायर

राजीव रिसोड़कर ने 1997 से 2016 तक बीसीसीआई पैनल अंपायर के रूप में घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग की। अभी वे बीसीसीआई के अंपायरिंग प्रशिक्षकों के पैनल (लेवल-3) में शामिल हैं। वे पिछले दो दशकों में कई अंपायरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं।

अनुवाद में लगा एक महीना

रिसोड़कर ने कहा कि परंपरागत रूप से क्रिकेट नियमों की भाषा अंग्रेजी ही मानी जाती है। बीसीसीआई के प्रस्ताव पर मैंने Cricket Rules की रूल बुक का हिंदी में अनुवाद किया, ताकि क्रिकेट को दीवानगी की हद तक चाहने वाले देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खेल की जानकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि रूल बुक का हिंदी में अनुवाद करने में उन्हें तीस दिन का समय लगा।

हिंदीभाषी अंपायरों को होगा फायदा

उन्होंने आगे कहा कि Cricket Rules का 101 पेज का हिंदी वर्जन एमसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिंदी में नियमों के होने से हिंदी बोलने वाले अंपायरों को फायदा होगा। वह आसानी से क्रिकेट नियमों को समझ सकेंगे। इंग्लिश में क्रिकेट रूल होने के कारण कई बार इसे समझने में दिक्कत आती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here