66वीं नेशनल सीनियर Ball Badminton चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ

0
1452
Advertisement

Ball Badminton चैंपियनशिप में 22 राज्यों की टीमों की भागीदारी, पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला

जयपुर। भारतीय Ball Badminton महासंघ और राजस्थान राज्य बाॅल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय सीनियर बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज औपचारिक उद्घाटन हुआ। चैंपियनशिप का आयोजन जगतपुरा स्थित अपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन परिसर में किया जा रहा है। 4 अप्रेल तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 22 राज्यों की टीमें शिरकत कर रही हैं। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन नवलगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री डाॅ. राजकुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक रफीक खान थे।

IPL2021: IPL से पहले कोहली के इस बल्लेबाज ने किया बड़ा धमाका 

राजस्थान राज्य Ball Badminton संघ के सचिव डाॅ. राजपाल शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप 4 मार्च तक चलेगी। 2 अप्रेल तक लीग राउंड होगा। जबकि 3 और 4 अप्रेल को नाॅक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। 4 अप्रेल को फाइनल मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि और पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने वर्ष 2023 की सीनियर नेशनल बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ में करवाने का प्रस्ताव भी दिया।

Grand opening of 66th National Senior Ball Badminton Championship in Jaipur

5 वर्गो में हो रहे हैं मुकाबले

आयोजन सचिव डाॅ. राजपाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान में पहली बार हो रही राष्ट्रीय सीनियर Ball Badminton चैंपियनशिप में 5 वर्गों में मुकाबले खेले जा रहे हैं। टीम इवेंट में महिला और पुरूष वर्ग में 5-5 खिलाड़ियों की टीमें आमने-सामने हैं। जबकि अन्य श्रेणियों में महिला और पुरूष डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स मुकाबले शामिल हैं। चैंपियनशिप के दौरान 100 से अधिक लीग मैच आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन के लिए आयोजन स्थल पर 8 कोर्ट तैयार किए गए हैं। सुबह 7 बजे से मैच शुरू हो रहे हैं। रात्रि में भी 9 बजे तक मैचों का आयोजन किया जा रहा है।

IPL पर Corona का साया : KKR के नीतीश राणा Corona संक्रमित

प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची राजस्थान की महिला टीम

राष्ट्रीय सीनियर Ball Badminton चैंपियनशिप के महिला वर्ग में राजस्थान की टीम प्री क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है। राखी रिणवा की अगुवाई में राजस्थान ने एक तरफा मुकाबले में झारखंड को 35-05 और 35-04 से शिकस्त दी। पूरे मैच में झारखंड की टीम अंकों के लिए तरसती ही रही। एक अन्य मुकाबले में राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 35-18, 35-22 से मात दी। अन्य टीमों के मुकाबलों में हरियाणा ने आसाम को 35-13, 35-15 से, तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 35-20, 35-33 से, पंजाब ने मध्यप्रदेश को 35-21, 35-25 से, ओडिशा ने आसाम को 35-20, 35-17 से, कर्नाटक ने तेलंगाना को 35-10, 35-08 से और मुंबई ने जम्मू कश्मीर को 35-07 और 35-11 से सीधे सेटों में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Grand opening of 66th National Senior Ball Badminton Championship in Jaipur 3

राजस्थान राज्य Ball Badminton संघ के अध्यक्ष शौकत अली मंसूरी ने बताया कि पुरूष वर्ग में महाराष्ट्र की टीम ने राजस्थान को सीधे सेटों में 35-24, 35-32 से मात दी। अन्य मुकाबलों में पश्चिम बंगाल ने एनसीआर को 35-16, 35-25 से, बिहार ने दिल्ली को 35-20 और 35-26 से, छत्तीसगढ़ ने आसाम को 35-32, 35-18 से, ओड़िशा ने जम्मू-कश्मीर को 35-06, 35-16 से, हरियाणा ने झारखंड को 35-08, 35-16 से और रेलवे ने तेलंगाना को सीटे सेटों में 35-21, 35-20 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here