लिस्बन। UEFA Euro Qualifying: पुर्तगाल और लिकटेंस्टीन के बीच बीती रात यूरो कप 2024 का क्वालिफाइंग मैच खेला गया। इस मैच में पुर्तगाल की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और मैच को 4-0 के बड़े अंतर से जीत लिया। पुर्तगाल की तरफ से टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2 शानदार गोल दागे और इतिहास रच दिया।
BAN vs IRE: बांग्लादेश का बड़ा धमाका, 13.1 ओवर में मैच जीतकर रचा इतिहास
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रच दिया इतिहास
दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार नए-नए रिकॉर्ड हासिल कर रहे हैं। UEFA Euro Qualifying में बीती रात पुर्तगाल और लिकटेंस्टीन के बीच खेले गए मैच में उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल ये उनका अपने देश के लिए 197वां मैच था जिसमें वे मैदान पर खेलने उतरे थे। इसी के साथ वे किसी भी देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अल मुतवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 196 मैच खेले थे।
The Hundread में जबर्दस्त किरकिरी, बाबर आजम और रिजवान को नहीं मिली फूटी कौड़ी
मैच का लेखा-जोखा इस तरह रहा
मैच की बात करें तो फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली पुर्तगाल की टीम ने UEFA Euro Qualifying के इस मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और 8वें मिनट में जे केन्सिलो ने शानदार गोल दागा और टीम को लीड दिलाई। इसके बाद पहले हाफ के अंत से पहले बी सिल्वा ने एक बार फिर से बॉल को गोल पोस्ट की ओर ले गए और गोलकीपर को मात देकर किक मार दी।
Women’s World Boxing Championship: पहली बार भारत की 4 बॉक्सर फाइनल में
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागे दो गोल
मैच के दूसरे हाफ में टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर उतरे। उनके आते ही हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। रोनाल्डो ने 63वें मिनट में शानदार फ्री किक मारी और गेंद को गोली की रफ्तार से गोलपोस्ट में भेज दिया वहीं इसके बाद भी वे नहीं रुके उन्होंने 83वें मिनट में डिफेंडर्स को चकमा दिया और गोल दाग दिया। इसी के साथ पुर्तगाल ने UEFA Euro Qualifying का यह मैच 4-0 से जीत लिया।