UEFA Euro 2020: Italy ने दी बेल्जियम को मात, सेमीफाइनल में स्पेन से होगी भिड़ंत

0
673
UEFA Euro 2020 Italy beat Belgium 2-1, will clash with Spain in the semi-finals
Image Credit: Twitter
Advertisement

नई दिल्ली। यूरो कप के क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर वन बेल्जियम को 2-1 से मात देकर Italy ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उसका मुकाबला दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड को हराने वाली स्पेन से होगा। बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल स्टार खिलाड़ी रोमेलु लुकाकू ने पहले हाफ के आखिरी पलों में किया। जबकि इटली के लिए निकोलो बरेला और लोरेंजो इनसाइन ने गोल ठोके। इस जीत के साथ ही इटली ने यूरो कप में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।

UEFA Euro 2020: शूटआउट में स्विट्जरलैंड को हरा स्पेन सेमीफाइनल में

मैच के शुरुआती मिनटों से ही शानदार खेल दिखा रही Italy की टीम को 31वें मिनट में ही बेल्जियम पर बढ़त मिल गई। जबकि निकोलो बरेला ने शानदार गोल कर बेल्जियम की रक्षा पंक्ति को चौका दिया। बेल्जियम की टीम इस गोल के सदमे से उबरी भी नहीं थी कि पहले हाफ के 44वें मिनट में एक बार फिर इटली ने हमला बोला और इस बार कमान संभाली लोरेंजो इनसाइन ने। जिन के शानदार गोल ने इटली को बेल्जियम पर 2-0 की बढ़त दिला दी।

मैच हाफ टाइम की तरफ बढ़ रहा था और अंतिम पलों में बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी रोमेलु लुकाकू ने एक शानदार गोल कर इटली की बढ़त को कुछ कम किया। पहले हाफ की समाप्ति तक Italy को बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त मिल चुकी थी। दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोआल नहीं कर सकीं।

मैच में Italy पड़ी भारी

पूरे मैच के दौरान इटली बेल्जियम पर खासी हमलावर दिखी। मैच से पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि बेल्जियम को इटली के फॉरवर्ड से काफी सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि प्री क्वार्टर फाइनल मैच में बेल्जियम के कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हो गए थे। इटली की फॉर्म का अंदाजा इसी आंकड़े से लगाया जा सकता है कि यूरोप कप के क्वालीफाइंग दौर से लेकर क्वार्टर फाइनल मैच तक इटली लगातार बिना हारे 32 में जीत चुका है।

यही कारण है कि माना जा रहा था कि बेल्जियम को Italy के खिलाफ काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और यह मैच के दौरान दिखाई भी दिया। इटली के फॉरवर्ड ने गेंद को लगातार अपनी पोजीशन में रखा। पूरे मैच के दौरान गेंद पर इटली का नियंत्रण ज्यादा रहा और पास भी इटली के खिलाड़ियों की तरफ से काफी बेहतर दिखाई दिए। वहीं इसके उलट बेल्जियम की टीम में समन्वय का काफी अभाव दिखाई दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here