UEFA Champions League के राउंड ऑफ़-16 का शिड्यूल जारी, 17 फरवरी से होगा शुरू

0
813
Advertisement

UEFA Champions League: बार्सिलोना से भिड़ेगी PSG, बायर्न म्यूनिख के सामने लाजियो की चुनौती

नई दिल्ली। चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) में राउंड ऑफ़-16 की जाजम बिछ गई है। अंतिम-16 में बार्सिलोना का मुकाबला पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) से होगा। वहीं गत विजेता बायर्न म्यूनिख इटली के क्लब लाजियो से भिड़ेगी। PSG के खिलाफ होने वाले मैच में मेसी की प्रतिष्ठा भी दाव पर होगी क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि मेसी बड़े मैचों में असफल रहते हैं।

नहीं रहे भारत के पहले हिंद केसरी श्रीपति खंचनाले

सोमवार को UEFA Champions League ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से राउंड ऑफ़-16 की घोषणा की। इसके साथ ही फुटबाॅल फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। फैंस अब इन बड़े मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अगर बार्सिलोना और PSG के बीच होने वाले मुकाबले की बात की जाए तो इससे पहले 2017 में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। जिसमें PSG ने फर्स्ट लेग के मैच में बार्सिलोना को 4-0 से एकतरफा मुकाबले में मात दी । इसके पलटवार में बार्सिलोना ने सेकंड लेग में PSG को 6-1 से हराया और एग्रीगेट अंकों के आधार पर 6-5 के अंतर से बार्सिलोना क्वार्टरफाइनल में पहुंचा था।

स्पेनिश लीग: हार से परेशान बार्सिलोना को Messi ने दिलाई जीत

ऐसे खेला जाता है UEFA Champions League का राउंड ऑफ़-16
Champions League के राउंड -16 के मैच 2 हिस्सों में होंगे। सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलने होंगे। इसे फर्स्ट और सेकंड लेग कहा जाता है। दोनों टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर एक-एक मैच खेलेंगी। राउंड ऑफ़-16 का फर्स्ट लेग 17 फरवरी 2021 से शुरू होगा। इसके पहले मैच में अटलांटा का मुकाबला रियल मैड्रिड से होगा। जबकि सेकंड लेग के मैच 10 मार्च से होंगे।

चेल्सी के सामने होगी एटलेटिको मैड्रिड
UEFA Champions League के राउंड ऑफ़-16 में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड इंग्लिश क्लब चेल्सी के खिलाफ मैदान में उतरेगा। एक अन्य मैच में लिवरपूल के सामने पिछले सीजन की सेमीफाइनलिस्ट आरबी लिपजिग होगी। अगर पिछले मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी सभी 10 मैच लिवरपूल ने जीते हैं। ऐसे में इस मैच में भी लिवरपूल को ही फेवरेट माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here