भुवनेश्वर। U-17 FIFA WC (अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप) में ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में अमेरिका ने भारत को 8-0 से करारी शिकस्त दी। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पूरे समय भारतीय टीम यूएसए के गोल पोस्ट में भी पहुंचने के लिए तरसती दिखाई दी। इस बड़ी हार के कारण भारत ग्रुप ए में आखिरी स्थान पर पहुंच गया है। मुकाबला खेला गया।
FULL TIME! Tonight’s action in Bhubaneswar draws to a close.
FT Score: 🇮🇳 0-8 🇺🇸#INDUSA ⚔️ #U17WWC 🏆 #BackTheBlue 💙 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/Q4JFwpTwEK
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 11, 2022
यूएसए की टीम ने मैच की शुरूआत के साथ ही भारत के पोस्ट पर हमलों की बौछार शुरू कर दी। हॉफ टाइम तक यूएसए को 5-0 की बढ़त मिल चुकी थी। जबकि टीम ने दूसरे हॉफ में 3 और गोल किए। यह भारत की सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम के लिए एकमात्र उपलब्धि यह रही कि 62वें मिनट में 8वां गोल खाने के बाद अंतिम 30 मिनट के खेल में उसने यूएसए को और गोल नहीं करने दिए। थॉमस डेनेर्बी की कोचिंग और अष्टम उरांव की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में उतरी है। वहीं, यूएसएस वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है।
National Games 2022 में मुकेश ने जीता राजस्थान के लिए गोल्ड
भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम पटनायक और कल्याण चौबे
इससे पहले कलिंगा स्टेडियम में आयोजित U-17 FIFA WC के उद्घाटन समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए। इसके अलावा भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी मौजूद रहे। इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ’’अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप भुवनेश्वर में शुरू हो गया है। यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहां लड़कियों को फुटबॉल में बड़े मौके मिलेंगे। 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक सभी मैच खेले जाएंगे। भारत ने मेजबान के रूप में फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। टीम इंडिया मोरक्को और तंजानिया के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली तीन टीमें में से एक है।’’
Union Minister Shri @ianuragthakur flanked by Union Minister Shri @dpradhanbjp and Odisha CM Shri @Naveen_Odisha at the inaugural ceremony of #FIFA U-17 Women’s World Cup India 2022 at Kalinga Stadium in #Bhubaneswar.#KickOffTheDream #FIFAWorldCup pic.twitter.com/w1B55DAEF6
— PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) October 11, 2022
भारत को दूसरी बार मेजबानी
भारत के मैदानों पर इससे पहले 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप खेला गया था। इस बार U-17 FIFA WC के तहत एक दिन में 4 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 20 दिन तक चलेगा। भारत के तीन शहरों नवी मुंबई में 10 मैच, गोवा में 16 और भुवनेश्वर में 6 मैच होंगे। फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। दोनों सेमीफाइनल गोवा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होंगे। 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील की टीम हैं जबकि ग्रुप-बी में जर्मनी, नाइजीरिया, चिली और न्यूजीलैंड हैं। वहीं ग्रुप-सी में स्पेन, कोलंबिया मैक्सिको और चीन हैं, आखिरी ग्रुप-सी में जापान, तंजानिया, कनाडा और फ्रांस की टीमें शामिल हैं।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मध्यप्रदेश से हारी राजस्थान, वेंकटेश का ऑलराउंडर प्रदर्शन
U-17 FIFA WC: पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम
ग्रुप A-
मैच: मोरक्को 0-1 ब्राज़ील
गोल करने वाले खिलाड़ी: ब्राजील – जॉनसन (5वें मिनट में)
मैच: भारत 0-8 यूएसए
गोल करने वाले खिलाड़ी: यूएसए – मेलिना रेबिंबास (9वें मिनट में और 31वें मिनट में),शार्लोट कोहलर(14वें मिनट में), ओनेका गेमरो (24वें मिनट में), गिसेले थॉम्पसन (38वें मिनट में), एला एमरी (52वें मिनट में), टेलर सुआरेज़ (58वें मिनट में पेनल्टी) और मिया भूटिया (62वें मिनट में)
The much awaited #FIFA U-17 Women’s World Cup India 2022 kicks off to a fiery start at the #KalingaStadium #Bhubaneswar.
Union Ministers @ianuragthakur, @dpradhanbjp, @KirenRijiju & CM @Naveen_Odisha grace the inaugural of the tournament.@MIB_India @YASMinistry pic.twitter.com/aWH96u0lLM
— PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) October 11, 2022
ग्रुप B-
मैच: चिली 3-1 न्यूजीलैंड
स्कोरर: चिली – अंबर फिगुएरोआ (12वें मिनट में), ताली रोवनेर (22वें मिनट में ), अनाइस सिफ्यूएंट्स (64वें मिनट में); न्यूजीलैंड – एमिली क्लेग (52वें मिनट में)
मैच: जर्मनी 2-1 नाइजीरिया
स्कोरर: जर्मनी – स्वे स्टोल्ड (49वें मिनट में), मारा एल्बर (61वें मिनट में); नाइजीरिया – मिरैकल उसानी (30′)