नई दिल्ली। सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (Saff Football Championship) के खिताब पर कब्जा माने के लिए आज भारत और नेपाल के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। आज रात 8.30 बजे सात बार की चैंपियन भारतीय फुटबॉल टीम पहली बार फाइनल में पहुंची नेपाल की टीम को हराकर 8वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। यह 13 संस्करणों में भारत का 12वां फाइनल है, जो इस प्रतियोगिता में ब्लू टाइगर्स के नाम से मशहूर भारतीय टीम के दबदबे को दर्शाता है। वर्ष 2003 में तीसरा स्थान इस टूर्नामेंट में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन है।
Cricket: संस्कार एकेडमी और जी आर क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच
तो यह कोच स्टिमक की पहली ट्रॉफी होगी
Saff Football Championship में नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम जीतने में सफल रहती है तो यह कोच इगोर स्टिमेक के कार्यकाल में पहली ट्रॉफी होगी जिन्होंने 2019 में दायित्व संभाला था। यदि स्टिमेक को यह सफलता मिलती है तो वह ऐसा करने वाले भारत के छठे और जिरी पेसेक (1993) और स्टीफन कांस्टेटाइन (2015) के बाद तीसरे विदेशी होंगे।
IPL 2021: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया खुलासा, बताया अगले साल खेलने का ये है प्लान
स्टिमक भारतीय डगआउट में नहीं होंगे
हालांकि स्टिमक भारतीय डगआउट में नहीं होंगे क्योंकि मालदीव के खिलाफ मैच में रेफरी के निर्णय का विरोध करने पर उन्हें रेडकार्ड (दूसरा पीला कार्ड) दिखाया गया था। उनकी जगह सहायक शणमुगम वेंकटेश टीम का मार्गदर्शन करेंगे।
IPL 2021: धोनी की CSK बनी चैंपियन, KKR 27 रनों से हारा
कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद
भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ खेला था। ऐसे में एक समय फाइनल से बाहर रहने की भी नौबत आ गई थी लेकिन नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम ने वापसी की। उसके बाद कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से मालदीव के खिलाफ 3-1 की जीत से भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
सुनील छेत्री ने दिलाई थी भारत को जीत
भारत की फीफा 107 है जबकि नेपाल की 168 है। बावजूद इसके नेपाल को हल्के में नहीं लिया जा सकता। राउंड रोबिन दौर में नेपाल के खिलाफ जीत बमुश्किल मिली थी जब 82वें मिनट में छेत्री ने गोल किया था। नेपाल ने मालदीव को हराया है जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम अंक बांटने में सफल रही है।
भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक दागे पांच गोल
भारत और नेपाल के बीच इस साल तीन मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने दो मैच जीते और एक ड्रॉ रहा था। अभी तक टूर्नामेंट में भारत ने पांच गोल किए हैं, जिसमें चार अकेले सुनील छेत्री के हैं। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि नेपाल के पास मालदीव के अली अशफाक की तरह कोई असाधारण खिलाड़ी न हो लेकिन आक्रमण हो या रक्षण उनके एक टीम के रूप में प्रयास अच्छे रहे हैं। हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है।