IPL 2021: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया खुलासा, बताया अगले साल खेलने का ये है प्लान

0
704
IPL 2021 Dhoni revealed after becoming champion, told this is his plan to play next year latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2021 का विनर बनाने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई पहलूओं पर बात की। इस मैच में केकेआर को 27 रन से हार मिली और सीएसके चौथी बार IPL टाइटल जीतने में कामयाब रही। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने इस मुकाबले को लेकर कहा कि इससे पहले कि मैं अपनी टीम सीएसके के बारे में बात करना शुरू करूं पहले मैं केकेआर के बारे में बात करना चाहूंगा। इस सीजन के पहले फेज (भारत) में वो जिस स्थिति में थे उसके बाद फाइनल तक पहुंचना काफी बड़ी बात थी। इस सीजन में अगर कोई टीम खिताब जीतने की हकदार थी तो वो केकेआर है। इस टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया सही मायने में वो जीत के हकदार थे।

धोनी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भारत में खेले गए IPL मुकाबलों के बाद जो ब्रेक मिला उससे उन्हें काफी मदद मिली। हम आंकड़ों के आधार पर इस लीग के सबसे कंसिसटेंट टीम हैं, लेकिन हमें भी फाइनल में हार मिली है। हम विपक्षी टीम को अंदर नहीं आने देना चाहते थे और ये ऐसी चीज है जिसे हम सुधारना चाहते थे। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में सीएसके को इसके लिए जाना जाएगा। हम ज्यादा बातें नहीं करते हैं।

IPL 2021: धोनी की CSK बनी चैंपियन, KKR 27 रनों से हारा

धोनी IPL के अगले सीजन में सीएसके का हिस्सा होंगे या नहीं इसके बारे में उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले साल हम चेन्नई के फैंस के लिए खेलने का लिए वापस आएंगे। यानी इशारों में वो कह गए कि अगले साल वो सीएसके के लिए खेल सकते हैं।

T-20 World Cup: Kane Williamson ने  फिटनेस को लेकर दिया अपडेट

धोनी ने कहा कि आप एक अच्छी टीम के बिना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम दुबई में मौजूद अपने फैंस को धन्यवाद देते हैं। यहां तक कि हमने साउथ अफ्रीका में IPL खेला था तो वहां भी हमें अच्छा समर्थन मिला था। सभी को धन्यवाद और ये चेन्नई के चेपक जैसा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here