SAFF Championship: नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचा भारत, छेत्री ने दागा 91वां अंतर्राष्ट्रीय गोल

0
84
Advertisement

बैंगलौर। SAFF Championship के ग्रुप-ए में टीम इंडिया ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बैंगलौर के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम कप्तान सुनील छेत्री और महेश सिंह ने 1-1 गोल दागे। वहीं नेपाल एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाया। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। वहीं, दूसरी ओरं कुवैत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंद दिया। कुवैत की टीम लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप-ए टॉप पर आ गई है।

Women’s Ashes 2023: चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के पास 92 रन की बढ़त, इंग्लैंड की ब्यूमोंट ने जड़ा दोहरा शतक

छेत्री और महेश ने दागे शानदार गोल

SAFF Championship में भारतीय टीम ने अब-तक अपने प्रदर्शन से हर भारतीय का दिल जीता है। नेपाल के साथ हुए लीग के दूसरे मैच में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच में शुरुआती समय में नेपाल की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। नेपाल को एक थ्रो समेत गोल करने के कई मौके मिले। लेकिन, भारत के खिलाड़ियों ने हर बार उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। दूसरे हाफ के 62वें मिनट में भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा। वहीं, महेश सिंह ने 70वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की जीत पक्की कर दी। भारतीय स्टार सुनील छेत्री ने अब कुल 91 अंतर्राष्ट्रीय गोल पूरे कर लिए है।

World Cup Qualifier: वेस्ट इंडीज को हराकर क्वालफाइ से एक जीत दूर जिम्बाब्वे, नीदरलैंड सुपर-6 में पहुँची

असिस्टेंट कोच गावली ने किया टीम को मैनेज

SAFF Championship के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक को पाकिस्तान के खिलाफ रेड कार्ड दिया गया था। जिसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच महेश गावली ने भारतीय टीम को मैनेज किया। उन्होंने इस मैच में प्लेइंग-11 में 8 बदलाव किए। गावली ने मैच में सिनियर खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here