रियाल मैड्रिड स्टार मारियानो डियाज CORONA POSITIVE

0
491

होम क्वारंटाइन किया, चैंपियंस लीग में नहीं उतर सकेंगे

ला लिगा खत्म होने के बाद गए थे छुट्टियां मनाने

नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच भले ही खेल गतिविधियां शुरू हो गई हों लेकिन खिलाड़ियों पर असर आने से नहीं रूक रहा है। अब स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर मारियानो डियाज CORONA POSITIVE पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण डियाज अब 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। क्लब ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।

रियाल मैड्रिड क्लब ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमें Mariano Diaz की रिपोर्ट CORONA POSITIVE आई है। हालांकि, वे स्वस्थ हैं और रिपोर्ट आने के बाद से ही अपने घर में ही क्वारंटाइन हो गए हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

लीग के बाद छुट्टी मनाने गए थे मारियानो

Mariano Diaz भी बाकी साथी खिलाड़ियों की तरह 19 जुलाई को ला लिगा का मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद कुछ दिन की छुट्टियां मनाने के लिए चले गए थे। वे फुटबॉल की वापसी के बाद स्पेन में पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हफ्ते भर पहले ही फ्यूनलाब्राडा टीम के कई खिलाड़ियों की भी कोरोना CORONA POSITIVE आई थी। इस कारण से टीम को डिपॉर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ सेकेंड डिविजन मैच को कैंसिल करना पड़ा था।

पिछले सीजन में खेले थे 7 मैच

मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए पिछले सीजन में सिर्फ सात लीग मैच खेले, जिसमें एक गोल किया था। रियाल मैड्रिड को अगर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है, तो उसे मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। इस टीम के खिलाफ फर्स्ट लेग में उसे 2-1 से हार मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here