Real Madrid ने विलारियाल को 2-1 से दी मात, फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने दागे दोनो गोल
नई दिल्ली। Real Madrid स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा का विजेता बन गया है। Real Madrid ने रिकाॅर्ड 34वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है। गत दो वर्षों से विजेता बन रही बार्सीलोना को इस बार दूसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा। Real Madrid इससे पहले 2017 में आखिरी बार ला लिगा चैंपियन बना था।
Real Madrid ने गुरुवार रात विलारियाल को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मैच में Real Madrid के लिए दोनों गोल फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने किए। उन्होंने पहला गोल 27वें और दूसरा विजयी गोल 76वें मिनट में ठोका।
बार्सिलोना उलटफेर की शिकार
वहीं, एक अन्य मुकाबले में बार्सिलोना उलटफेर का शिकार हो गई। स्टार लियोनल मैसी की अगुवाई में बार्सिलोना को ओसासुन के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। बार्सिलोना की तरफ से एकमात्र गोल मैसी ने 62वें मिनट में किया। वहीं, ओसासुन के लिए पहला गोल जोस अर्नेज ने 15वें और दूसरा गोल रोबर्तो टॉरेस ने एक्स्ट्रा टाइम (90़4 वें मिनट) में किया। बार्सिलोना की इस हार से रियाल मैड्रिड ने बिना अगला मैच खेले ही खिताब अपने नाम कर लिया
- इंग्लैंड दौरे के लिए Australia टीम घोषित, मैक्सवेल-उस्मान ख्वाजा शामिल
- BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक आज, IPL पर फैसला संभव
बार्सिलोना और Real Madrid के बीच 7 पॉइंट का फासला
Real Madrid अभी पॉइंट टेबल में 86 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है। उसके बाद बार्सिलोना के 79 पॉइंट हैं। दोनों टीमों के अब 1-1 मैच और बाकी है। इस लिहाज से रियाल का खिताब पर कब्जा हो चुका है।
टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
रियाल मैड्रिड 37 26 3 8 86
बार्सिलोना 37 24 6 7 79
एट. मैड्रिड 37 18 4 15 69
सेविला 37 18 6 13 67
विलारियाल 37 17 14 6 57