इंग्लैंड दौरे के लिए Australia टीम घोषित, मैक्सवेल-उस्मान ख्वाजा शामिल

0
321
Australian team announced for England tour, Maxwell-Osman Khawaja included
Image Credit: indianexpress

Australia के 26 संभावितों के नाम जारी, शाॅन मार्श और कूल्टर नाइल बाहर

 

नई दिल्ली। सितंबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए क्रिकेट Australia (सीए) ने 26  संभावित खिलाड़ियों की सूची कर दी है। टीम Australia इस दौरे पर वनडे और टी-20 की सीरीज खेलेगी, हालांकि इसका शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। संभावितों में ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल और ओपनर उस्मान ख्वाजा के नाम भी शामिल हैं। जिनकी एक साल बाद टीम में वापसी हुई है।

दरअसल, मैक्सवेल और ख्वाजा ने Australia के लिए पिछला वनडे जुलाई में 2019 वर्ल्ड कप में खेला था। इनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप की तिकड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श और नाथन कूल्टर नाइल को जगह नहीं मिली है।

Australia का वर्ल्ड कप पर रहेगा फोकस

क्रिकेट Australia (सीए) के चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस का कहना है कि टीम का चयन अगले साल होने वाले टी-10 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर होगा। सभी चयनित खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दिया जाएगा। उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो युवा हैं और टीम के लिए अगले कई साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।

BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक आज, IPL पर फैसला संभव

कोरोना गाइडलाइंस का रखेंगे ध्यान

होंस ने कहा कि यह दौरा खिलाड़ियों के लिए एक मौका है। वायरस जैसे हालात को लेकर सरकारी एजेंसी और ईसीबी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। खिलाड़ियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Australia टीम- सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसेर, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, डी आर्की शॉर्ट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here