Premier League : यूनाइटेड को बर्नले के साथ खेलना पड़ा ड्रॉ, रोनाल्डो पांच मैचों में नहीं दाग सके गोल 

0
280
Advertisement

नई दिल्ली। प्रीमियर लीग (Premier League) मुकाबले में पाल पोग्बा के 18वें मिनट में किए गोल के साथ अच्छी शुरुआत करने के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड को बर्नले के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। बर्नेले की ओर से जे रोड्रिग्ज ने 47वें मिनट में बराबरी का गोल किया जो उनका पचास लीग मैचों में पहला गोल था।

अब Team India में नजर नहीं आएंगे Wriddhiman Saha !!

टीम टॉप चार से बाहर  

Premier League के इस मैच में अंक बांटने से मैनचेस्टर यूनाइटेड तालिका में शीर्ष चार से बाहर होकर पांचवें स्थान पर आ गई है। अब यूनाइटेड से तीन टीमें पीछे हैं और यदि वह अपने शेष मैच जीतने में सफल रहती है तो रोनाल्डो की टीम को पछाड़ भी सकती हैं।

ICC ODI Rankings: विराट दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर बरकरार

पोग्बा ने दागा सीजन का पहला गोल 

यूनाइटेड ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया था और लंबी इंजरी के बाद मैदान में उतरे पॉल पोग्बा ने सीजन का अपना पहला गोल करते हुए टीम को बढ़त दिलाई थी। कोच राफ रेग्निक के मार्गनिर्देशन में टीम बेहतर नहीं कर पा रही है। दूसरे हाफ में स्थानापन्न के रूप में उतरे सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपनी लय में नहीं दिखाई दिए। वर्ष 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि जब गोलमशीन के नाम से विख्यात रोनाल्डो गोल नहीं कर सके। एफए कप में मिडिलेसबर्ग के खिलाफ भी टीम बेहतर नहीं कर सकी थी।

FIH Pro League 2021-22: टीम इंडिया का जीत के साथ आगाज, फ्रांस को 5-0 से रौंदा 

यूनाइटेड ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया

Premier League  के इस मैच में यूनाइटेड ने बेशक पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया लेकिन टीम के दो गोल अमान्य भी कर दिए गए। अब यूनाइटेड छठे स्थान पर मौजूद वेस्ट हैम से एक अंक ही आगे है। वेस्ट हैम ने जैरड बोवेन के दूसरे हाफ में किए गोल की मदद से वैटफोर्ड को 1-0 से परास्त कर दिया। अन्य मैच में न्यूकैसल ने एवर्टन को 3-1 से करारी शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here