Premier League: बेले ने दिलाई टोटैनहैम को बड़ी जीत

0
763
Premier League Belle gives Tottenham a big win Latest Sports
Advertisement

Premier League: यूनाईटेड और चेल्सी ने ड्रॉ खेला

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (Premier League) में गेरेथ बेले ने सही समय पर दो गोल करके टोटैनहैम (Tottenham) को जीत दिलाई। वहीं चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाईटेड का मैच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा। बेले के शानदार प्रदर्शन से टोटैनहैम ने बर्नले को 4-0 से मात दी। बेले ने दूसरे मिनट में ही अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद उन्होंने 55वें मिनट में टीम की तरफ से चौथा गोल दागा।

Indian Women League 2021: इस बार ओडिशा में होगा आयोजन

Premier League: लीस्टर सिटी को आर्सनल ने हराया 

इस बीच हैरी केन (15वें मिनट) और लुकास मोरा (31वें मिनट) ने गोल किए। बेले ने जहां फॉर्म में वापसी की वहीं शानदार लय में चल रहे हार्वे बर्न्स को घुटने की चोट के कारण बाहर होना पड़ा। इसका प्रभाव उनकी टीम लीस्टर सिटी के प्रदर्शन पर साफ दिखा और Premier League में उसे आर्सनल से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

अब जयपुर में Badminton League में दम दिखाएंगे शटलर्स

यूनाईटेड और चेल्सी ने ड्रॉ खेला

चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलकर कोच थॉमस टुचेल के रहते हुए Premier League में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। लिवरपूल ने लगातार 4 मैचों में हार के बाद शैफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराया। पिछले मैचों के खराब प्रदर्शन के कारण लिवरपूल की खिताब की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। उसके और टॉप पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच 19 प्वॉइंट्स का अंतर है।

State Level Grappling Competition : 48 गोल्ड मेडल्स पर लगाया दांव

रोनाल्डो के गोल के बावजूद नहीं जीत सका जुवेंटस

मिलान। चोटों की समस्या से जूझ रहे इटली के क्लब जुवेंटस को हेलास वेरोना ने 1-1 से बराबरी पर रोका जिससे टीम को लगातार 10वां सीरी-ए फुटबॉल खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है। जुवेंटस के मैनेजर आंद्रे पिर्लो हालांकि अपनी नई टीम लेकर वेरोना के घर पहुंचे थे। कई सीनियर खिलाडि़यों की गैरमौजूदगी में युवा चेहरों को मौका दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here