Nations League: सेमीफाइनल अगले साल अक्टूबर में, 3 वर्ल्ड कप विजेताओं में मुकाबला
नई दिल्ली। बेल्जियम भी Nations League के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू के 2 शानदार गोलों की बदौलत डेनमार्क को 4-2 से हराकर बेल्जियम ने नेशंस लीग के अंतिम 4 में जगह बना ली। वहीं एक अन्य मैच में, इटली भी बोस्निया को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। Nations League का सेमीफाइनल अगले साल इटली, बेल्जियम, फ्रांस और स्पेन के बीच खेला जाएगा। इनमें से इटली ने 2006 में, स्पेन ने 2010 और फ्रांस ने 2018 में फुटबाॅल वर्ल्ड कप जीत चुका है।
बार्सिलोना में गड़बड़ियों के लिए मैं दोषी नहीं : Messi
Nations League में डेनमार्क के खिलाफ मैच में बेल्जियम को यूरी टीलमांस ने शानदार शुरुआत दिलाई और मैच के तीसरे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त पर ला खड़ा किया। इसके बाद दूसरे हाफ में बेल्जियम के लुकाकू ने 57वें और 69वें मिनट में 2 गोल दागे। जबकि, केविन डी ब्रूइन ने भी 87वें मिनट में गोल किया। लुकाकू बेल्जियम के लिए अब तक 89 मैच में 57 गोल कर चुके हैं। उन्होंने देश के लिए अपने पिछले 14 मैच में 17 गोल दागे हैं।
Nations League: सेमीफाइनल में स्पेन, जर्मनी बाहर
Corona: मोहम्मद सालाह और अल-नानी की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव
नासेर चैडली ने दागा आत्मघाती गोल
इस शानदार जीत के दौरान एक पल ऐसा भी आया जबकि बेल्जियम के खिलाड़ी सकते में आ गए। मैच के दौरान डेनमार्क के लिए पहला गोल जोनास विंड ने 17वें मिनट में किया। जबकि डेनमार्क का दूसरा गोल बेल्जियम की गलती की वजह से हो गया। मैच खत्म होने से 4 मिनट पहले बेल्जियम के नासेर चैडली ने आत्मघाती गोल दागा। इस जीत के साथ बेल्जियम 15 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर रहा और सेमीफाइनल में जगह बनाई। Nations League में बेल्जियम ने पिछले 6 में से 5 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि, डेनमार्क 6 मैच में 3 जीत, 1 ड्रॉ और 2 हार के साथ ग्रुप -2 में दूसरा स्थान पर रहा। इंग्लैंड तीसरे और आइसलैंड चैथे स्थान पर रहे।