दोहा। Messi vs Ronaldo: फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा विश्व कप के बाद अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वह लियोनल मेसी के क्लब पेरिस सेंट जर्मन के खिलाफ कल यानि गुरुवार को एक दोस्ताना मैच में खेलेंगे। इसमें अल नस्र और अल हिलाल के खिलाडिय़ों की मिश्रित टीम पीएसजी के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में मौजूदा समय के दो सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियानल मेसी आमने-सामने होंगे। यह भले ही एक दोस्ताना मैच हो, लेकिन इसे देखने के लिए फैंस के बीच कमाल का उत्साह है। इस मैच के गोल्डन टिकट के लिए सऊदी अरब के एक बिजनेसमैन ने 2.6 मिलियन डॉलर (21.2 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है।
सऊदी अरब के कारोबारी ने लगाई सबसे बड़ी बोली
अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने रियाद में गुरुवार को होने वाले Messi vs Ronaldo मैच के लिए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। यह पहली बार होगा जब रोनाल्डो अल नस्र के साथ करार करने के बाद सऊदी अरब में कोई मैच खेलेंगे। रोनाल्डो ने अल नस्र के साथ 2025 तक के लिए करार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस करार के लिए उन्हें 200 मिलियन यूरो से ज्यादा की रकम मिलेगी।
अल नस्र से करार के बाद पहली बार खेलेंगे रोनाल्डो
पांच बार के बैलन डीओर विजेता रविवार को अल नस्र के लिए सऊदी प्रो लीग में पदार्पण करेंगे। इससे पहले गुरुवार को होने वाले मैत्री मैच के लिए रॉयल कोर्ट के एक सलाहकार और सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के प्रमुख, तुर्की अल-शेख ने Messi vs Ronaldo मुकाबले का गवाह बनने के लिए एक विशेष टिकट के लिए एक चैरिटी नीलामी की घोषणा की। इस टिकट को खरीदने वाले फैन को खिलाडिय़ों के साथ फोटो खिंचाने और लॉकर रूम में उनके साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा। इस टिकट के लिए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लग गई।
एक मिलियन रियाल से शुरू हुई बोली 10 मिलियन पर रुकी
बोली एक मिलियन सऊदी रियाल से शुरू हुई और स्थानीय समय पर रात 11:30 बजे बंद हुई। शेख ने तब ट्विटर पर घोषणा की कि 10 मिलियन रियाल की बोली लगाकर मुशरफ अल-गमदी ने यह टिकट खरीदा है। शेख ने कहा, ‘बधाई हो, आप इसके हकदार हैं और ईश्वर आपको अच्छा इनाम दे।’ नीलामी से प्राप्त आय एहसान के नाम से जाने जाने वाले राष्ट्रीय चैरिटी अभियान में दी जाएगी। Messi vs Ronaldo के इस मुकाबले में मेसी के अलावा पीएसजी के लिए फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे और अचरफ हकीमी भी खेल सकते हैं।