Hockey WC 2023: जापान-कोरिया मैच में हुई बड़ी गड़बड़ी, FIH ने शुरू की जांच

0
98
Hockey WC 2023 KOR vs JPN match, 12 Japanese Players Appear On Field, FIH To Investigate

भुवनेश्वर। Hockey WC 2023: ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है। मंगलवार को जापान और कोरिया के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें कोरिया ने 2-1 से जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, इस मैच में जापान के 11 के बजाय 12 खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए। जिसके बाद विवाद सामने आया। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने इस तथ्य पर ध्यान दिया है कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने हॉकी विश्व कप पूल-बी मैच के समापन चरण के दौरान पिच पर अधिकतम 11 के बजाय 12 जापानी खिलाड़ी मौजूद थे।

एफआईएच ने शुरू की जांच

एक बयान के अनुसार, ‘मैच के बाद एफआईएच के अधिकारियों ने उस समय इस स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने अब जापानी टीम से बात की है जिन्होंने समझाया है कि उन्हें इसका बिलकुल भी एहसास नहीं था। उन्होंने अपनी गलती मानकर गंभीर क्षमा याचना व्यक्त की है।’ एफआईएच के अधिकारियों ने कोरियाई टीम को भी मामले से अवगत करा दिया है। एफआईएच वर्तमान में इस मुद्दे की जांच कर रहा है कि यह कैसे हुआ। हालांकि Hockey WC 2023 में हुए इस मैच के अंतिम परिणाम पर इसका कोई असर नहीं होगा।

ड्रॉ रहा जर्मनी-बेल्जियम के बीच मैच

दूसरी ओर, मौजूदा विजेता बेल्जियम का मंगलवार को दो बार की चैंपियन टीम जर्मनी के साथ मुकाबला हुआ। Hockey WC 2023 का यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। बेल्जियम पूल बी में गोल अंतर से शीर्ष पर है, उसके बाद जर्मनी के भी इतने ही अंक हैं। खास बात यह है कि बेल्जियम की टीम एक समय मैच में 1-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन जब मैच के खत्म होने में छह मिनट बचे थे तब वेग्नेज विक्टर ने शानदार गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद कोई भी टीम कोई गोल नहीं कर पाई और मैच बराबरी पर खत्म हो गया।

कल वेल्स से भिड़ेगी भारतीय टीम

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम Hockey WC 2023 के अंतिम लीग मैच में गुरुवार को वेल्स से भिड़ेगी। ये मैच भारत के लिए करो या मरो से कम नहीं है। मेजबान टीम 19 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में वेल्स से भिड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here