Maternity Leave for Footballers: इंग्लैंड में महिला फुटबॉलरों के लिए खास बदलाव

0
255
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए मातृत्व अवकाश नीति (Maternity Leave for Footballers) में एक खास बदलाव किया गया है। इसके बाद खिलाड़ियों को अगले सत्र से नियमित वेतन और अतिरिक्त भत्तों के साथ 14 सप्ताह का अवकाश मिलेगा।

U19 World Cup 2022 में यश धुल ने रचा इतिहास,  विराट के क्लब में शामिल हुए

इन खिलाड़ियों को मिलेगी यह सुविधा 

इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने कहा कि महिला सुपर लीग और महिला चैंपियनशिप खेलने वाली खिलाड़ियों को यह सुविधायें मिलेंगी। इससे पहले यह क्लब पर निर्भर करता था कि वह कितनी छुट्टी देना चाहता है और उसके लिए भी यह अनिवार्य था कि खिलाड़ी क्लब के साथ कम से कम 26 सप्ताह खेल चुकी हो। लेकिन अब नई नीति के तहत ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। यही नहीं करार के तहत चोट और बीमारी की दशा में कवरेज भी अधिक होगा।

Pro Kabbadi League : रोमांचक मुकाबले में पटना ने यूपी को दी पटखनी

पूरी दुनिया में लागू हो यह नियम

चेलसी की मैनेजर एम्मा हायेस ने कहा, ‘‘यह सही दिशा में एक और कदम है। यह सिर्फ इंग्लैंड में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लागू होना चाहिए।’’

Boxing: कोरोना से उबरते ही एथलीट्स को ट्रायल का आदेश 

विश्व कप जीतना सपना- श्रीजेश

टोक्यो ओलंपिक पदक के बाद ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट आफ द ईयर’ बने भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने अपने अगले लक्ष्य का खुलासा किया है। श्रीजेश ने कहा है कि उनका सपना अब ओलंपिक पदक का रंग बदलने और विश्व कप जीतने का है। उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि वह भविष्य में खुद को कोच की भूमिका में देखते हैं।

श्रीजेश ने जीता पुरस्कार 

वर्ल्ड गेम्स एथलीट आफ द ईयर का पुरस्कार जीतने के बाद भारतीय गोलकीपर ने बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र से वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भारतीय हॉकी ही नहीं बल्कि विश्व हॉकी के लिए यह पुरस्कार बहुत खास है। मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर दुनियाभर में पहचान मिली है। हम दूसरे खेलों से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे और हॉकी को भी पहचान मिली है। एफआईएच ने एक भारतीय खिलाड़ी को नामित किया जो बहुत बड़ी बात है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here