नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के साथ अभी कुछ भी सही नहीं हो रहा है। हाल ही में वॉल्वरहैंपटन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को उसी के घर ओल्ड ट्रैफर्ड में 1-0 से शिकस्त देकर उनके विजय अभियान को रोका था। जानकार सूत्रों के अनुसार Manchester United क्लब के 17 स्टार खिलाड़ी अपनी टीम से नाराज हैं और क्लब छोड़ सकते हैं।
Adelaide Internationals के सेमीफाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी
गुट में बंट चुके हैं खिलाड़ी
एक रिपोर्ट के अनुसार Manchester United के अंदर कुछ भी सही नहीं चल रहा और खिलाड़ी गुट बंट चुके हैं। वह क्लब से खुश नहीं हैं। एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार 17 स्टार खिलाड़ी अगले सीजन से पहले क्लब छोड़ सकते हैं। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच बगावत है और टीम बंट गई है।
JCL 2022 के सभी मैच आगामी आदेशों तक स्थगित
ये खिलाड़ी छोड़ सकते हैं क्लब
रिपोर्ट के अनुसार, पॉल पोग्बा, जेसी लिंगार्ड, एंथनी मार्शल, एडिन्सन कवानी, डोनी वान डी बीक, डीन हेंडरसन, एरिक बेली सहित कई स्टार खिलाड़ी किसी दूसरी टीम से ऑफर आते ही क्लब छोड़ने को तैयार हैं। टीम का मनोबल फिलहाल गिरा हुआ है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टीम के अंतरिम बॉस राल्फ रांगनिक टीम को एकजुट करने में लगे हुए हैं, लेकिन वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
Ashes Series 4th Test : जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शतक, इंग्लैंड का स्कोर 258/7
कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को इजाजत नहीं
जो खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट में हैं, उन्हें फिलहाल टीम छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद अगले आठ महीने में कई खिलाड़ी टीम छोड़ के जा सकते हैं। एंथनी मार्शल इसी महीने क्लब छोड़ने को तैयार हैं और लोन पर सेविला जाने को तैयार हैं। हालांकि सेविला ने अच्छा लोन ऑफर नहीं दिया है, इसलिए उन्होंने अभी तक फैसला नहीं लिया है।
EPL की अंकतालिका में Manchester United सातवें नंबर पर
इंग्लिश प्रीमियर लीग में Manchester United क्लब ने इस सीजन के 19 मैचों में 31 पॉइंट हासिल किए हैं। उन्होंने 19 मैचों में सिर्फ नौ मुकाबले जीते हैं। वहीं, चार मैच ड्रॉ रहा और छह में टीम को हार का सामना करना पड़ा। प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में टीम फिलहाल सातवें स्थान पर है।