मैनचेस्टर सिटी ने जीता EPL का खिताब

0
609
Advertisement

नई दिल्ली। मैनचेस्टर युनाइटेड की मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में लीसेस्टर सिटी के खिलाफ मिली 1-2 की हार से मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का खिताब अपने नाम कर लिया। सिटी ने मैनेजर पेप गॉर्डियोला के मार्गदर्शन में लगातार तीसरी बार यह खिताब जीता है। इस शिकस्त के बाद युनाइटेड के अंक तालिका में 35 मैचों में 70 अंक रह गए और उसके शीर्ष पर मौजूद सिटी से 10 अंक कम हैं और सिटी को इस सत्र में तीन मैच और खेलने हैं। लीसेस्टर ने 36 मैच खेलते हुए 66 अंक हासिल किए हैं और वह तीसरे स्थान पर है। 5वीं बार खिताब जीतने के साथ सिटी ने चेल्सी के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Rahul Dravid बन सकते हैं श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच

गॉर्डियोला के मार्ग दर्शन में सिटी ने जीता खिताब 

गॉर्डियोला ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। उन्होंने मैनेजर के पद पर रहते हुए स्पेनिश लीग ला लीगा खिताब बार्सिलोना के नाम कराया और फिर बुंडिशलीगा में बायर्न म्यूनिख को खिताबी जीत दिलाई थी। अब उन्होंने सिटी को भी खिताब फिर से जिताया है। इसके अलावा टीम को गॉर्डियोला के मार्गदर्शन में ही 29 मई को चेल्सी के खिलाफ यूएफा चैंपियंस लीग का खिताबी मुकाबला भी खेलना है। सिटी पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचा है। मैनचेस्टर युनाइटेड 14 बार सबसे अधिक प्रीमियर लीग खिताब जीत चुका है ।

Corona मामले में BCCI हुआ और सख्त, खिलाड़ियों को दिए ये निर्देश

युनाइटेड को खिताब की दौड़ से किया बाहर 

लीसेस्टर के लुक थॉमस ने 10वें मिनट में गोल दागकर टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इसके पांच मिनट बाद ही ग्रीनवुड ने गोल करके युनाइटेड की मैच में वापसी करा दी। फिर 66वें मिनट में कैगलर सोयंकयु लीसेस्टर को 2-1 से आगे कर दिया और टीम ने यह बढ़त अंत तक कायम रखकर मैच अपने नाम कर लिया और युनाइटेड को खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here