League 1 : PSG की लीग में लगातार दूसरी जीत, Montpellier को 5-2 से रौंदा

0
487
League 1 PSG beats Montpellier 5-2 for second consecutive win in the league latest sports news in hindi
Pic Credit: @PSG_inside
Advertisement

नई दिल्ली। फ़्रांसीसी फ़ुटबॉल लीग की सर्वश्रेष्ठ लीग और पूरे फ़्रांस के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट League 1 में PSG (Paris Saint Germain) ने Montpellier को 5-2 से हरा दिया है। पेरिस में अपने घरेलू मैदान पार्क डेस प्रिंसेस में खेल रही PSG की ओर से इस मुकाबले में नेमार ने सबसे ज्यादा 2 गोल तथा एमबापे ने 1 गोल दागा। वहीं, विश्व के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर लियोनिल मैसी को बिना किसी गोल के संतुष्ट होना पड़ा। यह PSG की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले इस टीम ने क्लेरमोंट फुट को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी।

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

पीएसजी ने हासिल की एकतरफा जीत

League 1 की सबसे चहेती टीम PSG के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर टीम के प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया। शुरु से ही आक्रामक दिख रही PSG की ओर से पहला गोल करने का मौका एमबापे को मिला था। उन्हें मैच के पहले हाफ के 23वें मिनट में पेनल्टी शुटआउट के द्वारा गोल करने का मौका मिला। लेकिन, यह मौका उनके हाथ से छिटक गया और वो पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाए।

PV Sindhu चोटिल, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी

इसके बाद 39वें मिनट में एमबापे ने दोबारा हमले की कोशिश की लेकिन डिफेंडर फलाय सैको गोल बचाने के चक्कर में अपने ही पैर द्वारा बॉल को गोलपोस्ट में डाल बैठे। इस कारण PSG को मैच में 1-0 से बढ़त मिल गई। इसके ठीक 4 मिनट बाद यानी 43वें मिनट में ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने पेनल्टी शुटआउट में टीम की ओर से पहला गोल दागा और टीम को 2-0 से आगे किया।

US Open : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर यूएस ओपन से भी बाहर हुए जोकोविच

मैच के दूसरे हाफ के 51वें मिनट में नेमार ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी। Montpellier की ओर से पहला गोल वहबी खज़्रिक ने 58वें मिनट में किया था। मैच के 69वें मिनट में फ़्रांस के सबसे चहते फुटबॉलर काइलियन एमबापे ने अपना पहला गोल और टीम की ओर से चौथा गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया। बचे हुए आखिरी समय में PSG के मिडफिल्डर रेनातो सनचेज ने 87वें मिनट में शानदार गोल कर टीम की जीत 5-1 से पक्की कर दी। मैच का आखिरी गोल और Montpellier का दूसरा गोल उनके डिफेंडर एंज़ो गियानी ने किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here