Real Madrid को अलावेस ने दी घरेलू मुकाबले में 1-2 से शिकस्त
मैड्रिड, एपी। एटलेटिको मैड्रिड का स्पेनिश लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है। लगातरा जीत हासिल कर रही टीम ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के मुकाबले में वालेंसिया को 1-0 से हराकर लगातार छठी जीत हासिल की। दूसरी तरफ एक और बड़ी टीम Real Madrid को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। रीयाल की टीम को अलावेस से घरेलू मुकाबले में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो उसकी लगातार तीसरी हार है।
Domestic Cricket: 20 दिसंबर से मुश्ताक अली और 11 जनवरी से रणजी ट्रॉफी !!
Real Madrid को इस हार से काफी नुकसान हुआ है अंक तालिका में वह इस हार की वजह से नीचे खिसक गई। इससे वह अपने शहर की प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मैड्रिड से छह अंक पीछे खिसक गई है, जबकि वह उससे एक मैच ज्यादा खेल चुकी है।
हार के बाद Real Madrid के कोच जिनेदिन जिदान बेहद ही निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा, ‘मेरे पास स्पष्टीकरण नहीं है। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमें इस गतिशीलता को बदलने की जरूरत है।’ अलावेस की ओर से लुकास पेरेज (पांचवें मिनट) ने पहले हाफ में पेनाल्टी पर गोल दागा, जबकि जोसेलू (49वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोलकीपर थिबाउट कोर्टोइस की गलती का फायदा उठाते हुए गोल किया।
क्यों लगाया पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam पर यौन शोषण का आरोप
Real Madrid की टीम चौथे स्थान पर है और शीर्ष स्थान से छह अंक पीछे है। उसके लिए एकमात्र गोल 86वें मिनट में कासेमिरो ने किया। उधर, एटलेटिको मैड्रिड ने वालेंसिया के डिफेंडर टोनी लाटो के द्वारा 79वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल की बदौलत 1-0 से जीत हासिल की। यह एटलेटिको मैड्रिड की स्पेनिश लीग में लगातार छठे मैच में जीत है। अन्य मैचों में सेविया ने हुएस्का को 1-0 से हराकर स्पेनिश लीग में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।