Karim Benzema छोड़ेंगे रियल मैड्रिड, सऊदी क्लब का थामेंगे हाथ

0
255
Karim Benzema will leave real Madrid he wants to join Al-Ittihad
Advertisement

बार्सिलोना। Karim Benzema: रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने 14 साल बाद क्लब छोडऩे का फैसला किया है। हालांकि, स्ट्राइकर ने क्लब से बाहर निकलने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। बेंजेमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मेरे भविष्य के बारे में बात कर रहे हो, किसलिए? जो कहा जाता है वह इंटरनेट से आता है और इंटरनेट रियलिटी नहीं है। मैं शनिवार को खेलने जा रहा हूं। कल ट्रेनिंग लूंगा। इसलिए अभी भी मैं मैड्रिड में हूं। फ्रेंच स्ट्राइकर ने 2021-22 के शानदार सीजन के बाद बैलन डी’ओर जीता। उन्होंने 2009 में ल्योन से आने के बाद क्लब के साथ पांच चैंपियंस लीग और चार ला लीगा खिताब सहित 25 ट्राफियां जीती हैं। बेंजेमा ने मैड्रिड के लिए 647 मैचों में 353 गोल किए हैं।

MS Dhoni के घुटने की हुई सफल सर्जरी, आईपीएल 2024 के लिए होंगे रेडी!

इंटरनेशनल लेवल से संन्यास ले चुके हैं बेंजेमा

इस बीच, रिपोर्टें सामने आई हैं कि बेंजेमा सऊदी क्लब अल-इत्तिहाद के लिए साइन कर सकते हैं। पिछले दिसंबर में फुटबॉल विश्वकप में जब फ्रांस अपने तीसरे विश्व कप का ताज जीतने में असफल हो गया था। इसके ठीक एक दिन बाद ही Karim Benzema ने अंतरराष्ट्रीय स्तर से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इससे पहले वह चोट के कारण विश्व कप से चूक गए थे। अब हालांकि यह तय माना जा रहा है कि बेंजेमा रियल मेड्रिड का साथ छोडक़र सऊदी क्लब का दामन थाम सकते है।

Junior Hockey Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर कब्जाया खिताब, रचा इतिहास

बीते साल दिसम्बर में किया था संन्यास का ऐलान

Karim Benzema ने 19 दिसंबर को ट्विटर पर संन्यास का ऐलान कर दिया था। जो संयोग से उनके 35वें जन्मदिन का दिन भी था। उन्होंने कहा- ‘मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने प्रयास किया। कई गलतियां कीं और मुझे इस पर गर्व है! मैंने अपनी कहानी लिखी है और हमारी खत्म हो रही है।’ बेंजेमा ने 97 गेम खेले, इसमें उन्होंने 37 गोल किए और 20 असिस्ट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here