कभी पुलिस पर फेंके पत्थर, अब जम्मू कश्मीर फुटबॉल की पोस्टर गर्ल करेगी पीएम से चर्चा

0
1602

Fit India डायलॉग में विराट कोहली, देवेंद्र झाझड़िया के साथ शामिल होंगी जम्मू-कश्मीर की फुटबॉलर अफशां आशिक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की महिला फुटबॉलर अफशां आशिक देश के उन शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं जो गुरुवार को Fit India डायलॉग सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगी। अफशां 2017 में श्रीनगर में सिक्योरिटी फोर्सेज पर पत्थरबाजी के कारण खबरों में आई थी। गोलकीपर अफशां के अलावा इस सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझड़िया, अभिनेता मिलिंद सोमन जैसे जाने माने लोग प्रधानमंत्री से बात करेंगे।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस संबंध में कहा, Fit India डायलॉग की यह बातचीत ऑनलाइन होगी। जिसमें हिस्सा लेने वाले लोग अपनी कहानियां साझा करेंगे और अपने सफर के दौरान अपनी फिटनेस के गुर बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर अपना पक्ष रखेंगे।

उन्होंने कहा, इस आनलाइन बातचीत के दौरान पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी क्योंकि कोविड-19 महामारी के बीच फिटनेस जीवन का अहम पहलू बन गई है।

अब दे रहीं हैं श्रीनगर में युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग

तीन साल पहले अफशां की जम्मू-कश्मीर पुलिस पर पत्थरबाजी करने की तस्वीरें राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बनी थीं। वह उस समय भी फुटबॉल खेल रही थी और उनकी तस्वीर आसानी से लोगों की नजर में आ गई। इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने का फैसला किया। पच्चीस साल की अफशां जम्मू-कश्मीर महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर के रूप में खेली और बाद में 2019 में इंडियन वुमेंस लीग में एफसी कोल्हापुर सिटी की ओर से खेली। वह श्रीनगर में युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here