ISL: हैदराबाद ने ओडिशा को 1-0 से हराया
नई दिल्ली। ISL के 7वें सीजन में हैदराबाद ने अपने अभियान की विजयी शुरूआत की है। देर रात खेले गए आईएसएल मैच में हैदराबाद ने ओडिशा को 1-0 से हरा दिया। मैच के हीरो हैदराबाद के कप्तान एरिडेन सांटाना रहे। जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही गोलकर अपनी टीम को जिताया। मैच के दौरान हैदराबाद ओडिशा पर पूरी तरफ हावी रहा और मैच के किसी भी क्षेत्र में ओडिशा को टिकने नहीं दिया।
Awards time!@HydFCOfficial take home the Club Award, having picked up the three points tonight!#OFCHFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/pTq3XMnUMq
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 23, 2020
ISL के इस मैच का एकमात्र गोल पेनल्टी पर हुआ। दरअसल, पेनल्टी एरिया में हैदराबाद के हालीचरण नारजारे का शाॅट ओडिशा के स्टीवन टेलर के हाथ पर जा लगा। इस पर रैफरी ने हैदराबाद के पक्ष में पेनल्टी दे दी। हैदराबाद के कप्तान सांटाना ने ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप सिंह को बचाव का कोई मौका नहीं दिया और गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो अंत तक जारी रही।
Premier League: अपने ही घर में लिवरपूल ने तोडा 40 साल पुराना रिकॉर्ड
IPL 2020: BCCI की बल्ले बल्ले, लीग से कमाए 4 हजार करोड़ रुपए
पहले ISL मैच में हैदराबाद ने गंवाए कई
ISL में अपने पहले मैच में हैदराबाद ने कई शानदार मूव बनाए। लेकिन कई मौके छोड़े भी। मैच के पहले हाॅफ के 5वें मिनट में ही लुईस साट्रे के कॉर्नर को सांटाना सही दिशा नहीं दे सके, अन्यथा गोल हो सकता था। उनका हेडर पोस्ट के करीब से निकल गया। इसी तरह 12वें मिनट में निखिल पुजारी पोस्ट के काफी करीब आकर गोल नहीं कर सके। हैदराबाद की टीम ने 15 मिनट में ओडिशा के डिफेंस की अच्छी परीक्षा ली। शुरुआती 20 मिनट में हैदराबाद ने 4 कॉर्नर हासिल किए।
मैच में रहा हैदराबाद का दबदबा
मैच का पहला हाफ हैदराबाद के नाम रहा। बॉल पजेशन के मामले में हैदराबाद 55 फीसदी के साथ ओडिशा पर हावी रही। ओडिशा ने मैच के इस हाफ में 165 पास किए जबकि हैदराबाद ने 199 पास किए। बराबरी करने के लिए ओडिशा के लिए नंदकुमार सेकर को 47वें मिनट में शानदार मौका मिला, लेकिन वह चूक गए।
53वें मिनट में हैदराबाद को एक और कॉर्नर मिला, लेकिन वह बेकार चला गया। 53वें मिनट में ओडिशा ने पहला बदलाव करते हुए मार्सेलिन्हो को बाहर किया और प्रेमजीत सिंह को अंदर लिया। 60वें मिनट में ओडिशा एफसी के गौरव बोरा को यलो कार्ड मिला।