ISL 2020: चेन्नइयन एफसी को मिली सीजन की दूसरी जीत

1171
Advertisement

ISL 2020: चेन्नइयन एफसी ने गोवा एफसी को 2-1 से हराया

  • नई दिल्लीः शनिवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL 2020) के मैच में चेन्नइयन एफसी ने गोवा एफसी को 2-1 से हराया। मैच के हीरो रहे रफाएल क्रिवेलारो और सुब्स्टीट्यूट रहीम अली ने गोल कर चेन्नइयन एफसी को मैच में 2-1 से जीत दिलाई। गोवा के कुल 7 मैचों में से यह उसकी तीसरी हार थी। गोवा लगातार दूसरा मैच हारकर अब पॉइंट टेबल में सातवें स्थाना पर आ गई है। चेन्नइयन एफसी के अब तक 6 मैचों में 8 पॉइंट हो गए हैं और इसी के साथ वह पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है

Australian Open 2021: खिलाड़ियों को रहना होगा 14 दिन क्वारैंटाइन

ISL 2020: पहले हाफ में दोनों टीमों ने किए 1-1 गोल

चेन्नई के रफाएल क्रिवेलारो ने 5वें मिनट में मैच का पहला गोल कर चेन्नई को 1-0 से आगे किया। लेकिन, गोवा के जार्ज मेंदोजा ने मैच के नौवें मिनट में गोल कर गोवा 1-1 को चेन्नई के बराबर ला दिया। दूसरे हाफ के शुरूआत में चेन्नई नें बदलाव किया और टांगरी को बाहर कर रहीम अली को अंदर लिया। यह फैसला चेन्नई के लिए बिलकुल सही साबित हुआ और रहीम नें मैच के 53वें मिनट में क्रिवेलारो की मदद से गोल करते हुए चेन्नई को 2-1 से आगे कर दिया।

Messi ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

मैच के 84वें मिनट में चेन्नई के अनिरुद्ध थापा चोटिल हो गए और न चाहते हुए भी चेन्नई को इच्छा विरूद्ध धनपाल गणेश को मैच मेे खिलाना पडा। गोवा ने भी इंजरी टाइम में बदलाव किया लेकिन उसकी यह रणनीति काम नहीं आई और गोवा को चेन्नई के हाथो इस ISL सीजन की तीसरी हार का सामना करना पडा।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here