AFC Womens Asian Cup 2022 में भारत की राह मुश्किल, जानिए वजह 

0
267
Advertisement

नई दिल्ली। साल 2022 में भारत की मेजबानी में होने वाली एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल (AFC Womens Asian Cup 2022) प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को ड्रा जारी कर दिए गए हैं। इसमें चीन, चीनी ताइपै और ईरान जैसी मजबूत टीमों के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। फीफा की रैंकिंग में 57वें स्थान पर काबिज भारत इस ग्रुप में चीन (17वें), और चीनी ताइपै (40वें) के बाद तीसरे स्थान पर आता है। वहीं ईरान 72वें स्थान पर है।

Gary Kirsten बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच

हम किसी भी टीम से खेलने को तैयार

मलेशिया की राजधानी में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) के मुख्यालय में ड्रॉ डाले गए। भारत को 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबाइ ने ड्रा के बाद कहा कि यह रोमांचक ग्रुप है।हम अपनी विरोधी टीमों का सम्मान करते हैं। वे सभी मजबूत टीमें हैं, जिन्होंने AFC Womens Asian Cup 2022 के लिए क्वालीफाई किया है।  हम किसी भी टीम से खेलने के लिए तैयार हैं।

T20 World Cup: Quinton de Kock ने मांगी माफी, आगे के मैचों में घुटने पर झुकने को तैयार

हमारे लिए तीनों ही मुकाबले खास

उन्होंने कहा कि मैं किसी एक मैच को अपने लिये खास नहीं मानता। ग्रुप चरण के तीनों मैच हमारे लिए अहम है। हम जब भी मैदान पर उतरें, हमें 90 मिनट से अधिक समय तक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी होगी। महिलाओं के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर्स से चीनी ताइपै, इंडोनेशिया, ईरान, कोरिया, म्यांमार, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम ने फाइनल्स में जगह बनाई है।

T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में कांटे की टक्कर आज

भारत का पहला मैच ईरान से

पिछले टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहे जापान, आस्ट्रेलिया और चीन के अलावा मेजबान भारत की इसमें पहले ही जगह सुनिश्चित हो गई थी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भारत को चीन, चीनी ताइपै और ईरान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। हमें महिला एशियाई कप 2022 और उन सभी रोमांचक मैचों का बेसब्री से इंतजार है जिनकी हम 20 जनवरी 2022 से मेजबानी करेंगे और उनका हिस्सा बनेंगे। AFC Womens Asian Cup में भारत का पहला मैच 20 जनवरी को ईरान से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here